शिक्षा मित्रों ने भरी हुंकार, हर संघर्ष के लिए हम हैं तैयार

September 14, 2015 4:39 PM0 commentsViews: 112
Share news

संजीव श्रीवास्तव

sikshamitra

सोमवार को बीएसए कार्यालय परिसर में बैठक करते शिक्षामित्र

सोमवार को सिद्धार्थनगर में बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में जुटे शिक्षा मित्रों ने हुंकार भरी और कहा कि हाईकोर्ट के निर्णय से दुःख जरुर हुआ है, मगर अभी उनका संघर्ष समाप्त नहीं हुआ है। आगे की लड़ाई के लिए सभी तैयार हैं।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र एवं आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसियेशन के बैनर तले सिद्धार्थनगर के शिक्षा मित्रों ने बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ला एवं संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव ने कहा कि हाईकोर्ट का निर्णय अव्यवहारिक है। इसकी जितनी भी भर्त्सना की जायें, कम है।

नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है और प्रदेश के शिक्षा मित्र ने रविवार को घोषणा की है कि सरकार इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेंगी और न्याय की गुहार लगायेंगी। अब शिक्षा मित्रों को चाहिए कि वह न्याय की इस लड़ाई में सरकार के साथ खड़े रहे। अंत में नेताओं ने सभी शिक्षा मित्रों से संकट की इस घड़ी में धैर्य रखने की अपील की।

इस अवसर पर यशवंत सिंह,विजय गुप्ता, विरेन्द्र तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, हरीश आर्य, अरुण पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, विनोद पांडेय, शिवशरन चौधरी, अशोक अवस्थी, विजेन्द्र मिश्रा, यशवंत शुक्ला, दिव्य प्रकाश पांडेय, अरुण चतुर्वेदी, ज्ञानेश्वर पांडेय, घनश्याम पांडेय, प्रमोद श्रीवास्तव, रानी श्रीवास्तव, अनुपमा द्विवेदी, वंदना श्रीवास्तव, रेखा देवी, रमा त्रिपाठी, महेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply