सनातन धर्मपुरोधा शंकराचार्य निश्चलानंद का धर्मसभा आयोजित, देंगें अनसुलझे सवालों का जवाब

October 22, 2021 10:02 PM0 commentsViews: 507
Share news

बेलहिया चैराहा के रायल ग्रीन लाज में शाम 4 से 8 बजे तक करेंगे धर्मसभा, रविवार को देंगे आपके अनसुलझे सवालों के जवाब।

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। देश के चार धामों में से एक धाम जगन्नाथपुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज सनातन धर्म का अलख जगाने और धर्मसभा के उद्देश्य से जिले में दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को जिले में आएंगे। वह शनिवार की शाम को शहर के एक लाज में सनातन धर्म के बारे में विस्तृत विचार प्रकट कर एक धर्मसभा को संबोधित करेंगे और रविवार को आम जनमानस के भीतर साल्ब न होने वाले और सबके अनसुलझे सवालों का सालिड जवाब देंगे।

धर्मसभा कार्यक्रम का आयोजन डा. चंद्रेश उपाध्याय ने किया है। उन्होंने कहा है कि पुरी पीठाधीश्वर पूज्य शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद जी महाराज के बारे में कहा जाता है कि ( इस्रो ) ISRO ने अनेकों बार मदद ली है। ( नासा) NASA ने भी परामर्श लिया है, ( वर्ल्ड बैंक) World bank ने भी अर्थ व्यवस्था की उलझी हुई समस्या को सुलझाने के लिए सहायता माँगी जिसको वैदिक गणित की सहायता से कुछ मिनटों में ही हल कर दिया। ऑक्सफोर्ड के गणितज्ञ भी सलाह लेते हैं। कैम्ब्रिज के भी विद्वान मार्गदर्शन लेते हैं, IIM, IIT, IISc भी गणितीय परामर्श के लिए सहायता लेते हैं, 200 ग्रन्थों की रचना जिनमे वैदिक गणित, विज्ञान, धर्म, संस्कृति आदि सहित अनेकों विषय शामिल हैं।

डा. चंद्रेश ने बताया कि यह सिर्फ एक छोटा सा परिचय है, सौभाग्य से ऐसे महापुरुष महायोगी, प्रकांड विद्वान का आगमन सिद्धार्थनगर की धरती पर हो रहा है, डा. चंद्रेश ने जनपद वासियो से अनुरोध किया है कि 23.10.21 दिन शनिवार को सायं 4 बजे से 8 बजे तक रायल ग्रीन लॉन बेलहिया चौराहे पर ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में उपस्थित होकर उनके अमृतवाणी का आनंद ले और रविवार को सुबह से उनके हास्पिटल विनोद प्रकाश लाइफ केयर पर सबके सवालों का जवाब देंगे।

डा. उपाध्याय ने बताया कि शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद मिलने वाले सभी व्यक्ति के जीवन की हल न होने वाले समस्याओं से संबंधित सभी प्रकार के सवालों का जवाब देंगे। उन्होंने ऐसे महान व्यक्तित्व, ज्ञानी सन्त को सह्रदय नमन वन्दन करते हुए जिले के सनातन धर्मियों से धर्मसभा में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने का आमंत्रण दिया है।

Leave a Reply