इंटर स्टेट गैंग के 6 डकैत असलहा समेत पकड़े गये, सूबे के आठ शहरों में डकैती की बात कबूला

May 17, 2016 5:15 PM1 commentViews: 333
Share news

— लखनऊं, हापुड़,  मुरादाबाद, बलिया और कन्नौज में  गिरोह ने की थी भारी लूटपाट

नजीर मलिक

एसपी की प्रेस मीट के दौरान पीछे खड़े कथित डकैत

                                               एसपी की प्रेस मीट के दौरान पीछे खड़े कथित डकैत

सिद्धार्थनगर। जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने बर्डपुर-चिल्हिया मार्ग पर बीती रात डेढ़ बजे डकैतों के इंटर स्टेट गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन पिस्तौल कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गये डकैतों ने राजधानी लखनऊं समेत सूबे के विभिन्न शहरों में एक दर्जन से अधिक डकैती डालना कबूल किया है। पकड़े गये बदमाश कंजड़ गिरोह से ताल्लुक रखते हैं।

बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर सदर सीओ मो. अकमल खां की अगुआई में स्वाट और सर्विलांस टीम ने मिल कर चिल्हिया मार्ग पर दविश दिया, जहां हल्के विरोध के बाद पुलिस दल ने सभी 6 बदमाशों को दबोच लिया।

आज दोपहर में एसपी अजय कुमार साहनी ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि रात में ही पूछताछ के दौरान सारे बदमाश प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आठ डकैतियां डालना कबूल कर चुके हैं। एसपी के मुताबिक बदमाशों के पास से 32 बोर की पिस्टल, व 315 और 12 बोर के दो तमंचे के साथ कारतूस बरामद किये गये हैं।

कौन कौन लोग पकड़े गये

एसपी ने बताया कि पकडे गये बदमाशों का सरगना माहिम उफ गोली कन्नौज जिले के ग्राम कनपुरा थाना तिरवा का रहने वाला है। इसके अलावा बदमाश रिज्जू भी वहीं का है। अन्य में मोबीन, मीर हसन व सलमान मुरादाबाद जिले के भोपुर व मैनाठोर थाने के निवासी है।

कहां कहां डालीं डकैतियां

एसपी साहनी के मुताबिक पकड़े गये डकैतों ने राजधानी लखनऊं में बख्शी का तालाब में तीन वारदात की बात कबूल की है। इसके अलावा उन्होंने बलिया, हापुड़ व मुरादाबाद में एक एक और कन्नौज में दो डकैती डालने की बात कबूल की है।

हापुड़ पुलिस भी आई

डकैती की घटना की खबर के बाद जिले में हापुड़ की पुलिस पहुंच गई वह। वह भी गैग से पूछताछ में लगी है। पुलिस के मुताबिक यह कंजड़ गिरोह है। जो अक्सर घूम-घूम कर डकैती की घटना को अंजाम देता रहता है।

1 Comment

  • navab usman

    नज़ीर सर आपका तवज्जो चाहता हूँ की पुलिस को चोरी डकैती में सिर्फ मुस्लिम ही मुजरिम क्यों मिल रहे है
    ख़ास करके अजय साहनी जी को
    जब से ये जिले में आये है तब से ऐसा कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है

Leave a Reply