नेपाल में पीओके आतंकी प्रेमिका के साथ दबोचा गया, बम और हथियार बरामद

October 16, 2015 1:14 PM1 commentViews: 571
Share news

नजीर मलिक

अब्दुल करीम टुंडा, बबलू श्रीवास्तव और सरदार मंगे

नेपाल में रह कर भारत में घुसने की फिराक में लगे जहांगीर नामक आतंकी को नेपाल पुलिस ने दबोच लिया है। साथ में उसकी प्रेमिका और एक भारतीय भी था। पुलिस ने उसके पास से बम और विदेशी पिस्टल भी बरामद किया है।

बताया जाता है कि वह पीओके यानी पाक अधिकृत कश्मीर में रहने वाला 40 वर्षीय मोहम्मद जहांगीर नामक शख्स अपनी प्रेमिका वासिफ बेगम के साथ अरसे से बीरगंज के आसपास नेपाली इलाके में रह रहा था। उसके साथ मुजफृफरपुर का रहने वाला जाकिर हुसैन भी था।
नेपाल पुलिस को उसकी सूचना मिली तो उसने जांच किया। जांच के दौरान उसकी स्थिति संदिग्ध मिली तो उसे रक्सौल बार्डर के पास दबोच लिया गया। जहां उसके पास से बम और हथियार भी बरामद हुए।

पूछताछ में जहांगीर ने बताया कि उसके साथ की युवती उसकी प्रेमिका है जाकिर उसका मददगार है। उसका इरादा भारत में घुस कर आतंकी कार्रवाई का था। इसलिए वह बार्डर के आस पास रह कर भारत के इलाकों की जानकारी हासिल कर रहा था।

जहांगीर की गिरफृतारी के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि नेपाल अभी भी भारत विरोधी तत्वों और आपराधिक गिरोहों का आश्रय स्थल बना हुआ है।

Tags:

1 Comment

  • नेपाल से हमेसा ऐसे लोग गिरफ्तार होते रहे है उसकी वजह है की बिना पासपोर्ट भारत में दाखिल होना ।

Leave a Reply