दसवेतपुर-उरुवा-बड़हलगंज मार्ग का होगा चौड़ीकरण, उरुवा को मिलेगा टाउन एरिया का दर्जा़- विनय शंकर

April 27, 2018 1:32 PM0 commentsViews: 382
Share news

अजीत सिंह

गोरखपुर। दसवेतपुर से उरूवा बाजार होते हुए बड़हलगंज मार्ग का चौड़ीकरण होने के साथ ही उरुवा बाजर को नगर पंचायत में तब्दील करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इसके बाद यहां विकास को गति मिल जाएगी। यह जानकारी देते हुए क्षे़त्रीय विधायक चिल्लूपार विनय शंकर तिवारी ने बताया कि इसकी घोषणा जल्द हो जायेगी।

विधायक विनय शंकर तिवारी ने बताया कि एक दशक से उरुवा को टाउन एरिया बनाये जाने की कवायद को ठंडे बसते में डाल रखा गया था, लेकिन अब उनका प्रयास रंग ले आया है। उसे अब  दर्जा प्राप्त निकाय की श्रेणी में लाया जायेगा। विधायक ने बताया  की विपक्ष में रहने के बाद भी चिल्लूपार के विकास के लिए संकल्पित हूं।  इस वित्तय  वर्ष में 300 किलोलमीटर सड़क स्वीकृत करा चुका हूं।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार के तानाशाही रवैये से किसान ,व्यपारी ,कर्मचारी परेशांन हो गए है सबके हक़ के लिए लड़ाई लड़ेंगे।.बहन कुमारी मायावती जी की कार्ययोजना के अनुसार बसपा कार्यकर्ता सरकार की नाकामी को जनता तक ले जायेंगे।

इस दौरान जावेद, इकबाल, दिलीप कुमार, कमलेश प्रसाद, प्रमोद पासवान, सुरेश यादव, राजेश राजभर, पिंटू यादव, संजय सिंह, युवा नेता आलोक त्रिपाठी, आशीष तिवारी, सूरज तिवारी, सत्यराम दुबे, हसनैन कुरैशी, मुन्ना मास्टर, कमलेश सोनकर, अतुल सिंह, मनोज सिंह, गौतम वर्मा, आचार्य शिव प्रसाद तिवारी, युसूफ शेख सहित सैकड़ो लोग और बसपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply