यूपी बोर्ड: हाई स्कूल में पलक सिंह सिद्धार्थनगर जिला टापर, साधू सारण सिंह इंटर कालेज 98%
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट में लड़कों के अपेक्षा लड़कियों ने ज्यादा अंक प्राप्त किया है। शिवपति इंटर कालेज की पलक सिंह ने 95% अंक हासिल कर सिद्धार्थनगर में प्रथम स्थान हासिल किया है। सदर तहसील के विकास खंड लोटन स्थित साधू शरण सिंह कन्या इंटर कालेज के बच्चों ने भी अच्छा अंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
प्राप्त सूचना अनुसार पलक सिंह ने ज़िले में प्रथम स्थान हासिल किया है। पलक सिंह को मिले 95% अंक मिला वह एसपीआईसी बांसी की छात्रा है। 95% प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहे प्रियांशु अग्रहरि कसीरन सेमरा मुस्तहकम बांसी के ही छात्र है। इसी तरह 94.50 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे नंबर पर रहे दुर्गेश गुप्ता ज़िला मुख्यालय के रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्यामन्दिर इण्टरकॉलेज के छात्र है।
साधू शरन सिंह कन्या इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा विद्यालय का 98.16 प्रतिशत रिजल्ट बना। यह विद्यालय विकास खंड लोटन के परसौना बाबू गांव में स्थित है। इस स्कूल ने भी 98.16 प्रतिशत रिजल्ट लाकर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
जिसमे मेधावी छात्र- प्रथम स्थान – विशाल (86.16%)
द्वितीय स्थान – प्रभात सहानी (82.16%)
तृतीय स्थान – अनीता विश्वकर्मा (78.16%) ने हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया विद्यालय परिवार व प्रबंधक संजीत सिंह ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।