Vasi murder mistry- क्यों नहीं सुलझ रही इंटवा के कंपाउंडर हत्याकांड की पहेली

August 10, 2023 12:51 PM0 commentsViews: 168
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। कंपाउंडर वसीउल्लाह उर्फ वसी खान हत्याकांड की जांच ठंडी पड़ने लगी थी। इसी बीच वसी उल्लाह खांन के पिता ने अजीमुल्लाह ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगा कर मामले को फिर सुर्खियों में ला दिया है। पुलिस को दिये उनके प्रर्थनापत्र में अप्रत्यक्ष रूप से  बता दिया  गया है कि कातिल अस्पताल से ही संबंधित है। मगर पुलिस अस्पताल से जुड़े लोगों से पूछताछ करने की जहमत ही नहीं उठाया। जबकि क्लीनिक से जुड़े दो लोगों के शरीर पर घटना के दिन ही चोटिल होने के निशान देखे गए थे। एक की हथेली में धारदार हथियार से कटे होने व दूसरे के पैर में चोट के निशान थे। इन दोनों को यह चोट कैसे और कहा लगी है इसकी जानकारी इटवा पुलिस आज तक नहीं कर पा रही है। अजीमुल्लाह बताते है कि मेरे बेटे पर डाक्टर रब्बानी परिवार का इतना दबाव था कि वह इनके फोन आते ही वह चाय छोड़ कर वापस हो लेता था। यहां तक कि वह मेरे साथ बंगलूरू रहने के लिए कहने पर भी वह तैयार नहीं होता था।

मोबाइल फोन में दफन है हत्या का राज

गौरतलब है कि पुलिस वसीउल्लाह की एक मोबाइल फोन ले गई है। लेकिन एक माह बाद भी मोबाइल फोन नहीं खुलवा सकी। हांलांकि आज के दौर में यह काफी आसान है। इससे पलिस के प्रति संदेह और पक्का कोता है। अगर मोबाइल फोन खुलता तो पता चलता कि आखिरी फोन किसे गया था। किससे अधिक बात होती थी। कब-कब बात होती थी। ऐसे कई सवालों का जवाब मिलता और केस खुल जाता। लेकिन पुलिस ने इस मामले में हत्या के तीन दिन तक हाथ पांव चलाई इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में पड़ गया।

यही नहीं मृतक के पिता का यह आरोप कि 8 जुलाई  की रात हुई हत्या के बाद सुबह ही अस्पताल के जिन दो लोगों पर चोट चोट के निशान पाये गये थे उनसे भी गंभीरता से पूछताछ नहीं हो रही है। जबकि एक की हथेली में धारदार हथियार से घांव के तथा दूसरे के पैर में चोट के निशान थे। साद रहे कि वसी खान की भी धारदार हथियार से हत्या की गई थी। याद रहे कि कपिलवस्तु पोस्ट ने पहले ही लिखा था कि इस हत्या कांड के पीछे प्रेम प्रकारण हो सकता है। वसी खान के पिता के आरोपों के बाद इसकी आशंका और भी बलवती हो गई है।

बता दें कि वसी शहर की महिला डाक्टर बुशरा रब्बानी के क्लनिक में वसी खांन नामक युवा कंपाउंडर का काम करता था तथा वह साथ ही नीट की तैयारी भी कर रहा था। इस बीच यह कांड हो गया। इटवा में आम चर्चा है कि इस हत्याकांड का संबंधकिसी नकिसी रूच में अस्पताल  जुडे हुए हो सकते है।

एसपी नें कहां

इस सिलसिले में जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल का कहना है कि इटवा में हुई घटना संज्ञान में है। मामले की छानबीन जारी है। हर बिन्दुओं की गहनता से जांच की जा रही है। मुजरिम हर हालत में पकड़े जायेंगे।उम्मीद है कि मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश हो जाएगा।

 

Leave a Reply