शातिर वाहन चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार, चोरी की तीन बाइक बरामद

January 4, 2017 4:48 PM0 commentsViews: 679
Share news

आकाश कुमार

एसपी की प्रेस वार्ता में पुलिस टीम के साथ अभियुक्त राकेश लोधी

                       एसपी की प्रेस वार्ता में पुलिस टीम के साथ अभियुक्त राकेश लोधी

सिद्धार्थनगर। जिला स्वाट टीम व जोगिया कोतवाली पुलिस के संयुक्त प्रयासों से मंगलवार शाम जोगिया इलाके के ककरही पुल के पास से अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार गया है। जिसके पास से तीन मोटरसाइकिल, एक तंमचा व 315 बोर के 2 कारतूस बरामद हुए हैं।

बताते हैं कि स्वाट टीम व पुलिस का संयुक्त प्रयास मंगलवार शाम को उस वक्त रंग लाया जब मुखबिर की सूचना पर ककरही पुल के पास एक वाहन चोर के वाहनों के साथ खड़े होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस व स्वाट टीम ने उसे धर दबोचा।

पकड़ा गया वाहन चोर जोगिया कोतवाली के ग्राम कठही निवासी राकेश लोधी पुत्र राजदेव लोधी है। जिसके पास से पुलिस को हीरो होंडा पैशन यूपी 55 एन 2716, बजाज डिस्कवर यूपी 55 एन 1827, हीरो होंडा स्पेलंडर यूपी 55 क्यू 9919 सहित एक तमंचा  व दो अदद कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त को विभिन्न धराओं सहित गैंगस्टर लगा कर जेल भेज दिया गया है।

आज पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा होने के चलते वाहन चोर ज्यादा सक्रिय रहते हैं। उन्होंने बताया कि वाहन चोरी पर लगाम कसने के लिए पुलिस व स्वाट टीम को विशेष निर्देश दिये गये थे। जिसके तहत मंगलवार की शाम को बड़ी कामयाबी मिली है।

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया वाहन चोर बहुत ही शातिर है और गैंग बनाकर वाहनों की चोरियां करता है। पकड़े गये अभियुक्त पर पूर्व में भी वाहन चोरी के कई मुकदमे अन्य जिलों में भी दर्ज हैं।

अभियुक्त को गिरफ्तार की गयी टीम में स्वाट टीम प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, थानाध्यक्ष जोगिया शमसेर बहादुर सिंह, आरक्षी देवेंद्र यादव, दिनेश यादव, अवनीश सिंह, आशुतोष तिवारी, देवेश यादव, रमेश यादव, गौरव सिंह, कृष्णानंद तिवारी, आशीष वाजपेयी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply