विद्या ज्ञान स्कूल में प्रवेश के लिए जनपद के चार बच्चों का चयन

July 2, 2022 6:52 PM0 commentsViews: 243
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय का विशेष प्रयास रंग लाया और पहली बार जनपद के बेसिक स्कूल के चार बच्चों का चयन विद्या ज्ञान स्कूल की मुख्य परीक्षा में हो गया। सफल होने वालों में मिठवल विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अयार की संध्या, डुमरियागंज के कम्पोजिट कुर्थीडीहा के लुकमान अहमद पुत्र मुस्ताक अहमद, लोटन के हरीगांव की अनुराधा पुत्री तुलसीराम व शोहरतगढ़ के कम्पोजिट लेदवा के निरंकार प्रसाद जायसवाल पुत्र गोविंद प्रसाद सम्मिलित हैं। ये सभी गरीब परिवार के हैं।

दस अप्रैल को हुई प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण सभी 55 बच्चों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए बीएसए ने शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी। इसी का नतीजा रहा कि पहली बार जनपद से चार छात्र अंतिम रूप से चयनित हो गए हैं। बच्चों की सफलता पर बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

विद्याज्ञान स्कूल शिव नाडर फाउंडेशन की एक पहल है। यह विशेष रूप से आर्थिक रूप से वंचित ग्रामीण पृष्ठभूमि के प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करने और उनका पोषण करने करने के साथ ही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराता है। हर वर्ष कक्षा छह में 200 बच्चों का दाखिला होता है। कक्षा छह से लेकर 12वीं तक मुफ्त आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है।

दाखिला से मना करने वाले बच्चे के घर पहुंच गए बीएसए
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ के कम्पोजिट विद्यालय लेदवा में पढ़ने वाले छात्र निरंकार जायसवाल के परिजन दाखिले के लिए तैयार नहीं हैं। इसकी सूचना मिलते ही बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय बच्चे के घर पहुंचकर उनके परिजनों को विद्यालय की खूबियों के बारे में बताते हुए कहा कि वहां प्रवेश लेने के बाद बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो जाएगा। बच्चे की मां नहीं हैं। पिता की नमौजूदगी में बाबा व दादी ने बच्चे का नाम विद्या ज्ञान स्कूल में कराने का आश्वासन दिया। बीएसए के प्रयास की शिक्षा क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Leave a Reply