सांसद पाल ने किया विश्व हिन्दू महासंघ की ‘पत्रिका’ पराक्रम का जनार्पण

April 1, 2018 7:02 PM0 commentsViews: 432
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा लिखी गई पत्रिका पराक्रम का सांसद जगदम्बिका पाल ने विधिवत विमोचन करते हुए कहा कि यह पत्रिका निश्चित रूप से हिन्दुओं को संमार्ग का रास्ता दिखायेगा और विश्व का हिन्दू समाज अपने धर्म् के प्रति सजग होगा। जिससे समाज में फैली कुरीतियों पर अंकुश भी लगाया जा सकेगा।

श्री पाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में सर्वसमाज के लोगों के सिरकत करने से कहा कि क्रीम आफ द सिद्धार्थनगर इकटठा हुए है इसे देख मैं प्रसन्नचित हूं। विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलध्यक्ष राम कुमार कुंवर, विश्व हिन्दू महासंघ  के  जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह, की अध्यक्षता में हियुवा के देवी पाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता की मौजूदगी में पराक्रम पत्रिका का विधिवत विमोचन हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में अधिवक्ता शेखर सिंह, डा सुरेन्द्र मिश्रा, सभासद फतेबहादुर सिंह, परितोष मालवीय, विरेन्द्र श्रीवास्तव, श्याम नरायण चौबे, दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, हरेन्द्र बहादुर सिंह,  राकेश सिंह, जीतेन्द्र सिंह, मूसे सिंह, दिलीप पाण्डे, जैनेन्द्र मिश्र, दिव्य प्रकाश शुक्ल, संजीव श्रीवास्तव, जय प्रकाश मिश्र, सौरभ पाण्डे, गोपाल शुक्ल, मनोज दूबे, हरिशंकर दूबे, उमेश उपाध्याय, सुनील वत्स, उमाशंकर पाण्डे, सुगम सिंह रहे।

पराक्रम पत्रिका के विधिवत जनार्पण कार्यक्रम को लेकर बिहारी बाबू, रामचन्दर, शिव प्रसाद, कमल सिंह, रिंकूपाल, मनोज चौबे, नरायण गुप्ता, पारितोष मालवीय, जोखन कन्नौजिया, डा रमेश चन्द्र, सीताराम, प्रशान्त वर्मा, सूरज सिंह, आशीष श्रीवास्तव, घनश्याम उपाध्याय, आशीष शुक्ल, श्रवण दूबे, स्वामीनाथ आदि की उपस्थिती सराहनीय रही। अंत में सांसद पाल द्वारा कहे गये वाक्य  क्रीम आफ द सिद्धार्थनगर इस सभा में आये है |को लेकर खूब चर्चाएं हुई।

Leave a Reply