मुहब्बत जिंदाबादः प्रेमी युगल की जिद के आगे हार गया जमाना, पुलिस ने कराई मंदिर में शादी

June 10, 2023 12:46 PM0 commentsViews: 1550
Share news

प्रेमी युगलों के नहीं थे मां-बाप,  पहले भी घर से भाग चुके थे दो बार  पुलिस के सामने मर जाने की धमकी के बाद कराई गयी मंदिंर में शादी

 

नजीर मलिक

चित्र परिचय— दुर्गा मंदिर नबेलवा में शदी की रस्म निभाते किशन और काजल

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज- इटवा क्षेत्र के युवक युवती के बीच मुहब्बत कुछ ऐसी परवान चढत्रीकि उसे रोकने में जमाना हार गया। आखिरी बार पकड़े जाने पर जब दोनों ने जान देने की धमकी दी तो आखिर में इटवा थाने की पलिस ने थक हार कर दोनों की शादी मंदिर में करा दी।इसमें क्षेत्र के समाजसेवियों ने भी योगदान दिया। इस अनोखी शादी की इटवा व डुमरियागंज तहसीलों में व्यापक चर्चा है। लोग इसे प्यार की जीत की संज्ञा दे रहे हैं।

शुक्रवार को इटवा तहसील के भनवापुर के एक आदमी ने थाने को सूचना दी की उसके गांव में संदिग्ध युवक युवती किराये के मकान में रह रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पलिस पहुंची तो पता चला युवक किशनलाल वर्मा डुमरियागंज तहसील के ग्राम नेबुआ का रहने वाला है तथा युवती इटवा तहसील के बेनी नगर गांव की रहने वाली है। किशन ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले इटवा थाना क्षेत्र के बेनीनगर गांव में काम के दौरान गांव की एक गैर बिरादरी की लड़की काजल पुत्री राम बहाल से प्रेम हो गया। दोनों के मां बाप नहीं नहीं है।

जब दोनों ने अपने अभिभावकों से शादी की बात की तो वे दूसरी बिरादरी में शादी करने को तैयार न हुए। अतः दोनों घर छोड़ कर भाग गये। एक महीने बाद उन्हें शादी कराने का झांसा देकर पकड़ कर वापस लाया गया था। लेकिन  घर आने के बाद शादी नहीं कराई गयी। काजल  ने भी बताया कि आखिर में वे दोनों पिछले सप्ताह घर से घर फिर से भाग गए और भनवापुर में एक किराए पर कमरा लेकर रहने लगे। शक होने पर मकान मालिक ने उन्हें शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा दिया।

बहरहाल यह सब जानने के बाद इटवा पुलिस दोनों को उनके घर पहुंचाने के उद्देश्य से लेकर थाने जाने जाने लगी तो संतराम और काजल दोनों की बिलखने लगे। वे कहने लगे कि जान दे देंगे मगर घर न जाएंगे।प्रेमी युगल की चीत्कारों को सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों को उनसे सहानुभति होने लगी। इसी दौरान क्षेत्र के समाज सेवी हजारी अग्रहरि व राहुल चतुर्वेदी ने पुलिस को सुझाव दिया कि दोनों प्रेमी युगल हैं और साथ रहने को तैयार हैं। बालिग भी हैं तो इन पर कोई अन्य कार्रवाई करने के बजाय शादी करा दिया जाए। अन्ततः किशन वर्मा व काजल की मंदिर में शादी कराने की बात पुलिस ने मान ली। अन्य लोगों ने भी उनका समर्थन किया।

लड़की व लड़के के मां व बाप नहीं होने के कारण लड़की के भाई व दोनों समाजसेवियों की उपस्थिति में नबेलवा स्थित दुर्गा मंदिर पर देर शाम शादी कराई गई।  मजे की बात है कि जब मिदिर में दोनों की शादी हो रही थी थी तो उसी समय कुछ युवक यू ट्यूब पर ऐ मुहब्बत जिंदाबाद की गाना चला कर मस्ती में भांगड़ा नृत्य कर रहे थे।  इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक इटवा अरविंद कुमार मौर्य ने कहा कि सूचना पर पुलिस को भेजा गया था। दोनों बालिग थे, क्षेत्र के सम्मानित लोगों की ओर से मंदिर में शादी कराई गई।

Leave a Reply