ग्राम सेवकों ने कहा प्रदेश सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार

August 13, 2015 3:25 PM0 commentsViews: 365
Share news

एम सोनू फारूक

5555555555
“सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय स्थित विकास भवन परिसर में जुटे सैकड़ों ग्राम रोजगार सेवकों ने प्रदेश सरकार पर उनके साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप मढ़ते हुए कहा कि अब प्रदेश सरकार की यह तानाशाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी।”

गुरुवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ काली पटटी बांध कलेक्ट्रट परिसर से विकास भवन तक पैदल मार्च किया और धरना दिया। ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप दूबे ने कहा कि अखिलेश सरकार उनकी मांगों को लेकर उदासीन बनी है। इससे साफ जाहिर है कि ग्राम सेवकों के साथ वह सौतेला व्यवहार कर रही है।

उन्होंने कहा कि अगर 19 अगस्त तक उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो 20 अगस्त को लखनऊ में महारैली कर सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।
संघ के जिला संरक्षक राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार की उपेक्षा से अब उनका संघ ऊब चुका है और 2017 के चुनाव में ग्राम सेवक सपा का विरोध करेंगे।

इस दौरान विश्वजीत भास्कर, सुनील कुमार ठकुराई, संतोष जायसवाल, संगम शुक्ला, सदानंद यादव, सुरेन्द्र पांडेय, विजय दूबे, मुरारी सिंह, अखिलेश मौर्या, मनोज कुमार, लालबाबू मिश्रा, राजकुमार चौधरी, रामकेवल यादव, रामकुमार मिश्रा, धु्रवलाल यादव, हरिओम पांडेय, लालसिंह वर्मा, अब्दुल सबूर, दिलीप पांडेय, वीरेन्द्र, संगीता, साधना त्रिपाठी, साधना, सीमा पांडेय, निर्मला, सतीश चन्द्र, मनोज कुमार ब्रहमचारी आदि ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply