डुमरियागंज में ताबड़तोड़ चोरी, पुलिस पर भारी चोरों के हौसले

August 17, 2015 7:02 PM0 commentsViews: 508
Share news

bike

डुमरियागंज स्थित सफा हाईस्कूल के प्रबंधक मौलाना वाहिद के घर चोरी हो गई। चोरों ने चैनल काटकर मौलाना के घर से उनकी अपाचे बाइक उड़ा ली। बीती रात हुई इस वारदात के बाद मौलाना ने नज़दीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी इत्तेला कर दी है। डुमरियागंज में चोरी का यह पहला मामला नहीं है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इससे पहले सोनखर गांव में लाखों के माल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसी सप्ताह कादिराबाद गांव के पास लुटेरों ने बंदूक दिखाकर एक डॉक्टर के साथ लूटपाट की। डुमरियागंज पुलिस इन सभी वारदातों का सुराग तक जुटा पाने में अभी तक नाकाम साबित हो रही है।

Tags:

Leave a Reply