ढेबरुआ क्षेत्र में फिर हुई बडी चोरी, क्या कर रही पुलिस?

August 23, 2015 6:52 PM0 commentsViews: 364
Share news

Break-in-Crime-Burglary
“सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना के जबजौवा गांव में पहुंच कर तांडव मचाने वाली ढेबरुआ थाने की पुलिस अपने इलाके में अपराध रोकने में ना कामयाब है, इसी सप्ताह हुई लाखो की चोरी वह खोल नहीं पाई थी, कि चोरो ने दूसरी वारदात कर पुलिस के सामने सवाल  खडा कर दिया है।”

जानकारी के मुताबिक ढेबरुआ थाने के सेमरहना गांव में चोरो ने आज्ञाराम, अंते व जनते यादव के घर में घुसकर तकरीबन 1 लाख रूपये का नकदी, जेवर व गहना उडा लिया चोरी गैर सामानो में 15 हजार के नकद समेत सोने के झुमके, दो अंगूठी, पांच पायल व कपडे आदि शामिल है। पीडितो ने थाने पर तहरीर दे दी है।
याद रहे कि तीन दिन पूर्व भी थाना क्षेत्र में लाखो की चोरी हुई थी,
मजे की बात है कि पुलिस अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था ठीक रखने के बजाय दूसरे थाना क्षेत्र में दखल देने में काफी दिलचस्पी रख रही है।

Leave a Reply