नजमुल अध्यक्ष और श्रीराम महामंत्री

August 25, 2015 5:38 PM0 commentsViews: 187
Share news

दानिश फ़राज़ 

26
“शोहरतगढ़ में लेखपाल संघ की तहसील इकाई के चुनाव में नजमुल खां अध्यक्ष और श्रीराम चौरसिया ने महामंत्री पद पर अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर कब्जा किया है”

मंगलवार को हुए तहसील इकाई के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नजमुल खां ने अपने प्रतिद्धंदी महेन्द्र शर्मा को 14 वोट से पराजित किया। नजमुल को 32 एवं महेन्द्र को 18 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार महामंत्री पद श्रीराम चौरसिया ने अपने प्रतिद्वंदी सुधीर श्रीवास्तव को 8 वोट से हराया। चौरसिया को 31 एवं सुधीर को 23 वोट मिले।

इसके अलावा रामदेव यादव उपाध्यक्ष, विजय चौरसिया कोषाध्यक्ष, मुन्नी लाल उपमंत्री एवं रामधारी यादव को सम्प्रेक्षक पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इस चुनाव में 57 में 54 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम बतौर चुनाव अधिकारी लालकृष्ण प्रसाद, मक्खन प्रसाद, श्याम नारायण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply