पानी पीने और भोजन के रखरखाव के लिए ट्रेनिंग

August 18, 2015 2:28 PM0 commentsViews: 169
Share news

anaganbadi

बांसी तहसील के आंगनबाड़ी केंद्र मरचा पर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत वहां मौजूद महिलाओं को जागरूक किया गया। स्वच्छ्ता मिशन के ट्रेनर दिलीप कुमार त्रिपाठी ने महिलाओं को शुद्ध पेयजल के बारे में और साफ़ सफाई की बारीकियां बताईं। उन्होंने कहा कि घर में पानी को उबालकर या फिर कोलोरिन की गोली डालकर ही इस्तेमाल करें। उन्होंने विशेषतौर पर इंडिया मार्का के नल का पानी पीने की सलाह दी।
इसके अलावा ट्रेनर त्रिपाठी ने महिलाओं को हाथ धोने का तरीके, भोजन रखने के सही ढंग और खुले में शौच नहीं करने की सलाह देते हुए शौचालय के इस्तेमाल पर खासा जोर दिया। और गांव की आबादी से सुअर बाड़े को बाहर रखने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर एजाज अहमद, विजय साहनी,आगनबाड़ी सेविका कुसुमलता राय, आगनबाड़ी संगीता पान्डेय, नीलम पांडेय, किरण त्रिपाठी, संगीता त्रिपाठी, मीरा पांडेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम शंकर पांडेय, ग्राम प्रधान हंसनाथ यादव, सीमा, मुन्नी, अनीता आदि मौजूद रहे।

Tags:

Leave a Reply