रोजगार सेवक ने साथी संग प्रधान को पीटा

August 5, 2015 7:47 PM0 commentsViews: 360
Share news

कपिलवस्तु पोस्ट, सिद्वार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकरियां के ग्राम प्रधान को गांव में तैनात रोजगार सेवक द्वारा अपने एक अन्य साथी के सहयोग से ब्लाक परिसर डुमरियागंज में ग्राम प्रधान को जमकर मारने पीटने व कुछ नगदी रूपया छीनने का मामला प्रकाश मेंआया है।
ग्राम प्रधान अब्दुल समद द्वारा डुमरियागंज पुलिस को दी गयी तहरीर के मुताबिक मंगलवार की दोपहर वह गांव स्थित अपने मकान पर थे। इसी दौरान रोजगार सेवक जुनैद ने उन्हेंफोन किया और कुछ जरूरी काम बताकर डुमरियागंज ब्लाक में बुलाया। जैसे ही वह ब्लाक परिसर में पहुंचे। रोजगार सेवक व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति मौके पर पहुंचा और अकारण मारना पीटना शुरू कर दिया। साथ ही जेब में रखा 45 हजार  रूपया भी छीन लिया।
इस संबंध में कोतवाली डा. उपेन्द्र राय ने कहा कि प्रधान की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। वैसे 45 हजार नकदी छीनने का मामला किसी के गले नही उतर रहां हैं।

Leave a Reply