रोडवेज बस में नशीला सामान खिला कर लूट लिया, जिला अस्पताल में भर्ती है मुसाफिर

October 2, 2015 5:21 PM0 commentsViews: 135
Share news

संजीव श्रीवास्तव

DSC08429
सिद्धार्थनगर के बढ़नी कस्बे में शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे बलरामपुर डिपो की बस में सवार 40 वर्षीय व्यक्ति बेहोशी की हालत में पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह व्यक्ति जहरखुरानी का शिकार हुआ है। बस चालक एवं परिचालक ने उसे इलाज के लिए कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उसकी नाजुक स्थिति को देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया है।

लखनऊ से बढ़नी आने वाली बलरामपुर डिपो की यूपी 47 टी-0725 नम्बर की बस जब शुक्रवार को नेपाल सीमा पर पहंुची, तो सभी यात्री उतर गये, मगर एक व्यक्ति बेहाशी की हालत में पाया गया। उस वक्त उसके पास से एक बैग भी पाया गया।

बस के चालक एवं परिचालक ने उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पहंुचाया। जहां उसकी नाजुक हालत को देख वहां के चिकित्सकों ने उसे 108 नम्बर की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। यहां पर उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक अभी इस व्यक्ति के बारें में 72 घंटे कुछ कहा नहीं जा सकता है। होश में आने पर उसके बारे में पता चल पायेगा।

Leave a Reply