संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाने के लिए एकजुटता जरुरी

August 9, 2015 7:13 PM0 commentsViews: 135
Share news

buddha6354426-09-2014-05-24-99N
सिद्धार्थनगर मुख्यालय स्थित बुद्ध बालिका महाविद्यालय परिसर में आयोजित दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया की बैठक में संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सभी अंबेडकरवादी संगठनों में एकजुटता को अरिहार्य बताया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक मनीराम वर्मा ने कहा कि आज जिस प्रकार दलितों एवं मजलूमों के सम्मान पर डाका डाला जा रहा है, उससे आवश्यक हो गया है कि सभी अबेडकर वादी संगठन एकजुट होकर इसके खिलाफ संघर्ष करें। तभी सम्मान की रक्षा हो पायेगी।
दुष्यंत राम बौद्ध ने कहा कि हमारे मूलभूत अधिकार तभी सुरक्षित रह सकते हैं, जब अंबेडकर के आदर्शो को जीवन में उतारा जायें। इस अवसर पर सुनील, सुरेन्द्र कुमार जाटव, हरिशचन्द्र, बालजीत कुमार, डा राजकुमार राव, महेन्द्र बौद्ध, शिव नारायण बौद्ध, उमेश चन्द्र, इन्द्रजीत, विनय कुमार आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता राम उजागिर बौद्ध एवं संचालन पन्नू ने किया।

Leave a Reply