एनएच निर्माण को लेकर केन्द्र के खिलाफ सपाइयों का सडक जाम

August 14, 2015 2:15 PM0 commentsViews: 86
Share news

ugra-111
फरेंदा-बलरामपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग का निर्माण शुरू ना होने से गुस्साए सपाइयों ने शोहरतगढ़-बढ़नी के बीच धरना देकर जाम लगाकर जाम लगा दिया।”
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शोहरतगढ के विधायक प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख उग्रसेन सिंह ने कहा कि अगर निर्माण जल्द शुरू न हुआ तो वह आमरण अनशन करेंगे। याद रहे कि निर्माण स्वीकृत है। धन भी, मगर काम शुरू नहीं हो रहा है।
सपा नेता व कार्यक्रम आयोजक निसार बागी ने कहा कि मोदी सरकार उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिए परियोजनाओं में देरी करा रही है। उन्होंने ने कहा कि मार्ग के नहीं बनने से विदेशी पर्यटकों को कपिलवस्तु से श्रावस्ती आने जाने में मुश्किल हो रही है। यह राष्ट्रीय शर्म का विषय है।
घंटो जाम के बाद एसडीएम शोहरतगढ़ ने मौके पहुंचकर सपाइयों को समझाया और ज्ञापन लेकर जाम समाप्त  कराया।
लोगो ने एसडीएम से बिजली आपूर्ति भी ठीक कराने की मांग की।
धरना प्रदर्शन में खलकुल्लाह खां, अकील अहमद, सुरजू प्रसाद, मोहम्मद जावेद, सत्यानंद सिंह, शाकिर नेता, अशफाक, गुड्डू, हैदर प्रधान, मकबूल, संतराम अग्रहरि, कमल प्रधान, सजाउद्दीन व अन्नू आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply