बसपा की सरकार बनी तो शाेहरतगढ़ काे बाढ़ से निजात दिलाएंगे– जमील

November 9, 2016 1:24 PM0 commentsViews: 136
Share news

आकाश कुमार

jameel1

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधान सभा के पकडीहवा चौराहे पर तीन सेक्टरों के कार्यकर्ताओं के सम्मलने और बाद में जनसभा को सम्बोधित करते हुए बसपा उम्मीदवार मो. जमील सिद्दीकी ने कहा है कि प्रदेश में बसपा सरकार बनने के बाद इस क्षेत्र को बाढ़ मुक्त कराया जायेगा और गरीब लड़कियों की शादी कराई जायेगी।

अपने सम्बोधन में जमील सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में बसपा की लहर है। सर्वे के नतीजे भी अब बहिन जी की सरकार बनने की बात कहने लगे हैं। जनता का जोश देख कर यह लगता है कि सूबे में बसपा की सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग बसपा को वोट देकर क्षेत्र के विकास में योगदान देंगे। अगर बसपा सही जीती तो इस क्षेत्र को पूरी ताह से बाढ़ मुक्त बना दिया जायेगा।

सम्मेलन व सभा को  मुख्य अतिथि राम मिलन भारती मंडल जोन कोडिनेटर तथा विशिष्ट अतिथि लाल चंद निषाद पूर्व एमएलसी, जिला प्रभारी कोमल प्रसाद भ्रमर, जिलाध्यक्ष शेखर आज़ाद,  पट्टू राम आज़ाद ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन में पीस पार्टी छोड़ इम्तियाज़ अहमद, अफसर अली, इमरान, अफाक सहित दर्जनों लोगों ने बसपा का दामन थामा।

सम्मेलन में  हरिराम गौतम, गंगा मिश्रा, अमज़द अली, होली प्रसाद गौतम, मज़ार हुसैन, अन्नू भाई, राम प्रताप, हीरा लाल कुरील, दुर्गेश यादव, अनिल कुमार, मोहन प्रसाद, ओम प्रशाद, शत्रुघन,  राम चन्दर पासवान, राम दास मौर्य, चन्द्रिका प्रसाद,  रमेश चमार, राजू चमार, जमाल अहमद, मंगेश यादव, राजेश निषाद इब्राहिम, महंथ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply