गोरखपुर में यादवों को रिझाने में जुटी बसपा

April 4, 2016 3:56 PM0 commentsViews: 722
Share news

विशेष संवाददाता

mayawati-

गोरखपुर। अपने महावत लाल अमीन को छीन कर सपा खेमे में लाने के बाद से खार खाई बसपा ने अब गोरखपुर में सपा को मिटाने के लिए हर कार्ड खेल रही है। इसके लिए उसने गोरखरपुर में यादव और पिछडे नेताओं को रिझाना शुरू कर दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के बाद भाजपा विधायक विजय बहादुर यादव को अपने पाले में लाने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस नेता श्यामलाल यादव को अपने पाले में लाने की कवायद पूरी कर चुकी है।

श्याम लाल यादव चिल्लूपार से कई बार चुनाव लड़ने अलावा मंत्री भी रह चुके हैं। विजय बहादुर यादव विधायक के बाद श्यामलाल यादव के बसपा से नाता जुड़ने को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। श्याम लाल को बसपा में शामिल करने की घोषणा जल्द की जा सकती है।

इसके अलावा बसपा ने पिछड़ों को भी बसपा से जोउ़ने की कवायद जारी रखी है। कपिलवस्तु पोस्ट ने पहले ही लिखा था कि जल्द ही एक सपा विधायक के बसपा में जाने की घोषणा हो सकती है।

सूत्र बताते हैं कि गोरखपुर में बसपा ने दलित और ब्राह्मण की सोषल इंजीनीयरिंग तैयार की है। इसमें वह मुसलमानों और पिछड़ों को जोड़ने लगी है। यादव नेताओं को बसपा में लाने से बसपा को मिला लाभ बोनस होगा।

बसपा की इस रणनीति से गोरखपुर जिले में ग्रामीण सीट, पिपराइच और चिल्लूपार सीट को बहुत मजबूती मिलेगी। बसपा के एक नेता का दावा है कि जल्द ही सपा से एक यादव नेता को बसपा में शामिल कर तहलका मचाया जा सकता है।

Leave a Reply