डुमरियागंज में 12 अप्रैल को आयोजित होगी विचार एवं कवि गोष्ठी

April 9, 2016 4:11 PM0 commentsViews: 323
Share news

हमीद खान

डा भास्कर का फाइल चित्र

डा भास्कर का फाइल चित्र

डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। शर्मा चेरीटेबल एण्ड बेलफेयर ट्रस्ट इटवा बाजार के तत्वाधान में होम्योपैथी के प्रणेता डा. हैनिमैन जयंती सप्ताह के अवसर पर 12 अप्रैल को डुमरियागंज तहसील के सामने स्थित स्काई होटल में विचार गोष्ठी एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसका विषय‘चिकित्सा में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का योगदान’ होगा।

उक्त जानकारी कार्यक्रम के आयोजक/अध्यक्ष एवं डुमरियागंज क्षेत्र के नामी होमियोपैथिक चिकित्सक डा. भास्कर शर्मा ने देते हुये बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 चन्द्रभान भोयर कुलपति ऑयनाक्स अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (महाराष्ट्र) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 एस0 पी0 सिंह सम्पादक जनमत आनन्द मासिक पत्रिका (लखनऊ) एवं शशिरंजन प्रबन्धक सिण्डीकेट बैंक शाखा इटवा उपस्थित रहेंगे।

जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. राजेन्द्र परदेसी अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ साहित्यकार एवं चित्रकार (उ0प्र0) करेंगे। डा0 भास्कर शर्मा ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में डा. संजीव कुमार शर्मा (दिल्ली), डा. रामजी प्रसाद (पटना), डा. विजय सिंह (इलाहाबाद) डा. दिनेश कुमार मौर्य (अम्बेडकर नगर), डा. एम.एम. अन्सारी (देवरिया), डा. महमूद आलम (कुशीनगर), डा. जमाल अहमद (पडरौना), डा. मनोज शर्मा (मुगलसराय) भी उपस्थित रहेंगे।

डा. भास्कर ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के सह संरक्षक अष्टभुजा प्रसाद पाण्डेय (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद्), परामर्शदाता डा. चन्देश्वर यादव, बिलाल अहमद एवं प्रभूनाथ मिश्र, व्यवस्थापक डा. ऊषा देवी, स्वागतोत्सुक दीप नरायण सिंह प्रवक्ता श्री छेदी लाल इण्टर कालेज बिस्कोहर, स्वागताध्यक्ष डा. राज कुमार शर्मा उप सम्पादक निरोग अमूल्य जीवन बेगुसराय तथा सहयोगी मलिक इकबाल युसुफ अध्यक्ष बार एसोसिएशन डुमरियागंज, ओम प्रकाश शिक्षाविद्, कृष्ण लाल यादव, राम सुभग उपाध्याय अनुपम शिक्षाविद्, कृष्णकान्त चौरसिया रहेंगे। डा. भास्कर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम सांय 5 बजे शुरू होगा। उन्होंने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply