मवेशियों में फैली बीमारी पशुपालको में चिंता

August 13, 2015 12:04 PM0 commentsViews: 171
Share news

images

“सिद्धार्थनगर जिले के मिठवल विकास खंड के दो गांवों में तीन दिनों से पशुओं में संक्रामक बीमारी फैली हुई है। सर्रा रोग नामक इस बीमारी से अब तक जहां तीन भैसों की मौत हो गई वहीं ढाई दर्जन पशु बीमार बताये जा रहे हैं। पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही से बढे़ इस संक्रामक रोग से पशुपालकों में आक्रोश व्याप्त है।”

बीते सोमवार से लोहरौली व राम नगर गांव में यह रोग अपना पैर पसारना शुरु किया। मंगलवार को लोहरौली निवासी मुनिराम व राम अवध तथा राम नगर निवासी विनोद की एक -एक भैंस काल के गाल में समा गईं। तीन भैसों के मरने से पशुपालकों में भय व्याप्त हो गया है। बीमारी से दोनों गांव के लगभग तीस पशु अभी भी जूझ रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को गांवों में पहुंचे पशु चिकित्सक उदयभान वरुण ने पशुओं की जांच पड़ताल करते हुए उनमें टीकाकरण का कार्य शुरु कर कर दिया है। पशुपालक हसन अली, जोखू, जनार्दन यादव, तबारक हुसैन, इंसान अली आदि का कहना है कि हमारे पशु बीमारी से चा दिनों से जूझ रहे हैं। कई बार पशु चिकित्सालय पर सूचना दी गई पर चिकित्सकों की टीम तब गांवों में पहुंची जब तहसीलदार से हुई शिकायत पर इनका पेंच कसा गया। चिकित्सक वरुण का कहना है कि यह बीमारी दूषित पानी के कारण ही पशुओं में फैली है जिसका काफी हद तक रोकथाम कर लिया गया है।

Leave a Reply