आफताब आलम का पर्चा दाखिला गुरुवार को, जनसभा का आयोजन भी

April 17, 2019 12:40 PM0 commentsViews: 870
Share news

नजीर मलिक

 

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज संसदीय सीट से गठबंधन के प्रत्याशी व बसपा नेता गुरवार 18  अप्रैल  को नामांकन दिल करेंगे। इस अवसर पर एक विशाल जनसभा भी आयोजित की गई है। जिसमें सपा व बसपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए प्रत्याशी आफताब आलम ने बताया की गुरुवार को जिला मुख्यालय पर पोस्ट आफिस के करीब के मैदान में जनसभा का आयोजन दोपहर 12 बजे किया गया है। अपरान्हृ दो बजे वह कलक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान जनसभा जारी रहेगी।

आफताब आलत ने बताया कि इस मौके पर सपा नेता व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित जिले के सभी प्रमुख सपा बसपा नेता उपस्थित रहेंगे। आफताब आलम ने लोगों से जनसभा में भाग लेने की अपील की है।

Leave a Reply