वार्ड नंबर 11 से अनीस रज़ा ने ठोकी ताल, निर्दलीय उतरेंगे मैदान में
आरिफ मकसूद
इटवा , सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। 15 मार्च के बाद कभी भी पंचायत चुनाव का अधिसूचना जारी हो सकती है। वहीं आरक्षण जारी होने के बाद 11 नम्बर वार्ड पिछड़ी जाति में आरक्षित हो गई है जिससे कई ताकतवर उम्मीदवारों के आउट हो जाने से इस वार्ड की तस्वीर बदल गई है। वार्ड 11 से भावपुर के प्रधान एंव युवा नेता अनीस रजा मैदान में गए हैं।
इटवा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या -11 के जिला पंचायत सदस्य पद के संभावित प्रत्याशी अनीस रजा ने कहा है कि यह क्षेत्र विकास के मामले में काफी पीछे है। अभी तक के सभी जनप्रतिनिधियों ने जनता के साथ न्याय नहीं किया है। इस क्षेत्र की समस्याओं के देखकर ही वह सियासत में आएं हैं और अब यहां की समस्याओं को लेकर उनका संघर्ष रुकने वाला नहीं है।