वार्ड नंबर 11 से अनीस रज़ा ने ठोकी ताल, निर्दलीय उतरेंगे मैदान में

March 9, 2021 2:20 PM0 commentsViews: 329
Share news

 

आरिफ मकसूद

 

इटवा , सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। 15 मार्च के बाद कभी भी पंचायत चुनाव का अधिसूचना जारी हो सकती है। वहीं आरक्षण जारी होने के बाद 11 नम्बर वार्ड पिछड़ी जाति में आरक्षित हो गई है जिससे कई ताकतवर उम्मीदवारों के आउट हो जाने से इस वार्ड की तस्वीर बदल गई है। वार्ड 11 से भावपुर के प्रधान एंव युवा नेता अनीस रजा मैदान में गए हैं।

 

इटवा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या -11 के जिला पंचायत सदस्य पद के संभावित प्रत्याशी अनीस रजा ने कहा है कि यह क्षेत्र विकास के मामले में काफी पीछे है। अभी तक के सभी जनप्रतिनिधियों ने जनता के साथ न्याय नहीं किया है। इस क्षेत्र की समस्याओं के देखकर ही वह सियासत में आएं हैं और अब यहां की समस्याओं को लेकर उनका संघर्ष रुकने वाला नहीं है।

 

वर्षों से क्षेत्र से जुड़ कर समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे अनीस रजा ने क्षेत्र में जनसपंर्क के दौरान कहा कि जनता के सम्मान के लिए जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा हूँ , जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र में विकास होगा। जनता के सम्मान में कभी कोई कमी नही आएगी। उन्होंने कहा कि हर बार लोग जीत कर चले जाते हैं और 5 वर्ष कभी नजर नही आते हैं। अगर इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें नुमांइदी सौंपी, तो पांचों साल जनता के बीच में रहकर सारी समस्याओं को हल करने की दिशा में सार्थक प्रयास करेंगे।

ज्ञात हो कि अनीस रजा पिछले पंचायत चुनाव में इटवा ब्लॉक के सबसे कम उम्र के प्रधान निर्वाचित हुए थे , बीते 5 वर्ष के कार्यकाल में अपने ग्राम पंचायत में काफी विकास का कार्य किये हैं। युवाओं में लोकप्रियता के कारण 11 नम्बर वार्ड में सबसे मजबूत स्तिथ में नजर आरहे हैं। यही कारण है कि उन्हें क्षेत्र में भरपूर जन समर्थन मिल रहा है।

Leave a Reply