आशा बहुओं ने धरना देकर मांगों के समर्थन में किया आवाज बुलंद

February 15, 2016 4:58 PM0 commentsViews: 201
Share news

संजीव श्रीवास्तव

धरना देती आशाएं

धरना देती आशाएं

सिद्धार्थनगर। सच्चर कमेटी की सिफारशों को लागू करने, जन स्वास्थ्य रक्षकों को बहाल करने समेेत तमाम मांगों को लेकर सोमवार को सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय पर आशा बहुओं ने धरना देकर आवाज बुलंद किया और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की।

एन. एच अजनवी शिक्षा ग्राम विकास संस्थान के बैनर तले दर्जनों आशाएं कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुई और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। संस्थान के संस्थापक एन. ण्च. अजनवी ने कहा कि आशा बहुएं जमकर कार्य करती हैं, फिर भी उन्हें मेहनत के हिसाब से पगार नहीं दिया जाता है। जब भी वह अपनी हक के लिए आंदोलन शुरु करती हैं, तो प्रशासन आश्वासन देकर उन्हें शांत करा देता है।

उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा। आशा बहू एकजुट होकर लगातार आंदोलन करेगी। आशाओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीला साहनी, कामिनी, सुनैना सिंह, सुनीता सिंह, गिरजेश सिंह, उपासना देवी, रिंकी वर्मा, गायत्री, मुन्नी, विमला, इन्द्रावती, विंदवासिनी, अर्चना, गंगोत्री, रिंकू वर्मा, किरन, शशिकला, मीना, विमला देवी, लीलावती, राधिका, संगीता, सोनमती, साधना आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply