चाचा–भतीजा की सरकार जायेगी, जुमलेबाजों को जनता सबक सिखाएगी– विनय शंकर
संवाददाता
गोरखपुर। चिल्लूपार क्षे़त्र के धूरियापार में आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए बसपा उम्मीदवार विनय शंकर तिवारी ने दावा किया है कि अगले विधानसभा चुनाव में न चाचा भतीजे की सरकार रहेगी और न ही कमल छाप जुमलेबाज पार्टी को जनता कोई भाव देगी।
उन्होंने कहा कि गुंडों और बिकाऊ नेताओं के दिन अब गये। चिल्लूपार में राजनीति की वोट में नोटों की राजनीति करने वाले बेनकाब हो चुके हैं। आप सहयोग करें और बसपा को आगे बढायें।
धूरियापार की सभा में भारी भीड़ से गदगद हुए बसपा के चीफ को आर्डीनेटर सरवन निराला ने कहा कि इस सभा में भारी भीड़ खास कर महिलाओं की तादाद देख कर लग रहा है कि यहां का इतिहास बदलेगा।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बसपा की लहर है। जनता बहिन जी की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। यह आने वाले कल का संकेत है। हाथी विजय की ओर चल पड़ा है। आप सब भी बसपा संग कदमताल करिए।
सभा में जिला पंचायत सदस्य मुन्ना निषाद ने विकास के लिए विनय शंकर को जिताने की अपील की। बसपा जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बहनजी के शासन में फैले अमन चैन की याद दिलाते हुए बसपा के लिए सहयोग की अपील की।
इस दौरांन् विश्वजीत सिंह सैथवार, कमलेश, रामसुमेर, राजेश शाही, अलगु बेलदार, हसानुल्लाह खान, आलोक त्रिपाठी, बबलू पासवान, बलराम चन्द, मनोज चन्द, गुड्डू दुबे, सत्यराम दुबे, खालिद, जब्बार, योगेश तिवारी आदि मौजूद रहे। संचालन दिलीप कुमार का रहा।