मोदी सरकार की नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

December 16, 2016 1:55 PM0 commentsViews: 166
Share news

एम. आरिफ

murtaja

इटवा, सिद्धार्थनगर। विधानसभा क्षेत्र इटवा की कांग्रेस और टीम मुर्तज़ा चौधरी ने आज खुनियांव ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन कर मोदी सरकार की नोटबंदी की जबरदस्त अलोचना की और कहा कि नोटबंदी ने गरीबों के मुह का निवाला छीन लिया है।

धरने के दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता इम्तियाज़ चौधरी ने कहा कि नोटबंदी से आम जनमानस सुबह से ही बैंकों में लाइन लगा कर खड़ा हो जाता है। जिससे वो अपने रोज़गार और दिहाड़ी के काम के लिए नहीं जा पाता । किसान बीज नहीं खरीद पा रहा है । अगर समय पर कृषि काम शुरू नहीं हुआ तो किसान को भूखा मरना पड़ेगा ।

उन्होंने कहा कि जिले में उद्द्योग धंधे बंद हैं । हर तरफ हाहाकार मचा हुआ लेकिन मोदी सरकार अपने इस तुगलकी फरमान से नियोजित घोटाला करके अपने पूंजीपतियों दोस्तों को फायदा पहुंचाने में लगी है । सभा को लक्ष्मी रमन त्रिपाठी, मेराज सिद्दीकी, अबू किलाब आदि लोगों ने भी संबोधित किया । सभा के अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी ने किया।

 

Leave a Reply