शिवकुमार चौबे को मिला विद्यावाचस्पति उपाधि

December 20, 2016 5:14 PM0 commentsViews: 782
Share news

मुकेश मिश्रा

itwa
इटवा, सिद्धार्थनगर। पात्रकारिकता के क्षेत्र में सक्रीय पत्रकार हिन्दुस्तान अखबार के तहसील प्रभारी शिवकुमार चौबे को विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ (विश्वविद्यालय) भागलपुर बिहार ने उज्जैन में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यावाचस्पति सम्मान से नवाजा ।

सिद्धार्थनगर जनपद तहसील इटवा के सड़वा गांव के निवासी शिवकुमार चौबे को पत्रकारीय व साहित्यिक अवदान तथा विशिष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित मानद सम्मानोपाधि, ‘विद्यावाचस्पति’, जो पीएच डी के समतुल्य है, से विभूषित किया गया ।

शिवकुमार चौबे वर्तमान समय में हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान इटवा तहसील प्रभारी हैं। वे पात्रकारिकता के क्षेत्र में खासे सक्रिय हैं। विगत आठ वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं ।

उनके कार्यकुशलता और सामाजिक सेवा से अभिभूत होकर विक्रम शिला हिंदी विद्यापीठ ने विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि उन्हें सम्मानित करने के लिये महाकाल की धरती उज्जैन में आमंत्रित किया था ।

13 दिसम्बर को हुए सम्मान समारोह में विक्रम शिला हिंदी विद्यापीठ ने विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि से शिवकुमार चौबे को देकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है ।

Leave a Reply