फिर हुई आग की बरसात, सैकड़ों घर जले, प्रशासन फेल, चिनकू यादव ने पीड़ितों को दी मदद

April 21, 2016 8:44 PM0 commentsViews: 649
Share news

अजीत सिंह

सिरयि गांव में आग से तबाह हुए लोगों को  राहत देते सपा नेता रामकुमार उर्फ चिनकू यादव

सिरसिया गांव में आग से तबाह हुए लोगों को राहत देते सपा नेता रामकुमार उर्फ चिनकू यादव

सिद्धार्थनगर। आज यानी गुरुवार को भी जिले के आधा दर्जन गांवों में आग की बरसात हुई, जिसमें सैकड़ों घर जल कर खाक हो गये। पीड़ितों की मदद में प्रशासन आज भी फेल रहा। दूसरी तरफ सपा नेता चिनकू यादव ने पीड़ितों को मदद देकर उनके आंसू पोछने की कोशिश कर लोगों की दुआएं लीं।

कहां-कहां लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक आज आग की पहली घटना आज भनवापुर ब्लाक के ग्राम गोनकोट कोहल में घटी, जिसमें एक दर्जन से अधिक मकान जल कर खाक हो गये। आग की घटना से गांव के मदन, राज कुमार, सूरज, राम करन, सुधा आदि के मकान जल कर खाक हो गये। सभी लोग फिलहाल सड़क पर आ गये हैं।

इसके अलवा पथरा थाने के ग्राम सुम्हा में लगी आग में मकान जलने के अलावा सैकड़ों पेड़ भी जल कर खाक हो गये। ढेबरुआ थाने के ग्राम अहिरौला में भी कई मकानों के जलने की खबर है। मनिकौरा तिवारी मकं अचल का तीन बीघा खेत स्वाहा हो गया।

कुल मिला कर जिले के एक दर्जन गावों में कम से कम दो सौ घर जलने की खबर है। लेकिन प्रशासन सभी की मदद करने में विफल है। दमकल की गाड़ियों के पहुंचने में भी दिक्कत हुई। लोग बचाव के लिए घंटों चिल्लाते देखे गये।

चिनकू यादव ने बांटी राहत

प्रशासन भले ही पीड़ितों क मदद नहीं कर पा रहा हो, लेकिन सियासतदान अपनी मेहनत से उनकी मदद करने में लगे है। सपा नेता चिनकू यादव कल डुमरियागुज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसिया में लगी आग से परेशान लोगों की मदद के लिए आज गांव पहुंचे।

खबर के मुताबिक उन्होंने ग्राम सिरसिया के रउफ, भगवानदीन, गौरी, हष्मत, मानिक, रज्जाक, बुधई, राम सूरत, कुबेर, हमीदुल्लाह, चौधरी आदि दो दर्जन पीड़ितों को ढाई हजार प्रति पीड़ित की दर से तकरीबन 50 हजार की नकद सहायता प्रदान किया।

इस मौके पर चिनकू यादव ने कहा कि वह शासन से भी ग्रामवासियों को मदद दिलायेंगे। समावादी पार्टी किसी भी गरीब या किसान को उसके हाल पर नहीं छोड़ सकती है। चाहे कुछ भी हो जाये। चिनकू यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर गरीब के होंठ पर मुस्कान लाने की पक्ष धर है।

इस मौके पर उनके साथ सपा नेता ताकीब तिजवी, घिसियावन यादव, मलिक जफर उर्फ पप्पू मलिक, मलिक शहजाद, मोहम्मद हमजा, शमशाद अहमद, वजीर हसन रिजवी, पप्पू पांडेय, अजय गुप्ता, अवधेश कुमार उर्फ पप्पू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply