आम आदमी पार्टी बस्ती मंडल में सभी सीटों पर निकाय चुनाव लड़ेगी

October 22, 2017 11:35 AM0 commentsViews: 243
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनर। आम आदमी पार्टी प्रदेश के नगर निकाय चुनावों में सम्मिलित होने जा रही है। पार्टी बस्ती मण्डल के तीनों ज़िलों बस्ती, सिद्धार्थनगर, तथा सन्तकबीरनगर की नगर इकाईयों में अपने प्रत्याशी उतारेगी। उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष(पूर्वांचल)  इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। क़ाज़ी इमरान लतीफ को पार्टी ने नगर निकाय चुनाव हेतु बस्ती मण्डल का चुनाव पर्यवेक्षक बनाया है।

आप नेता इमरान ने बताया कि सिद्धार्थनगर जनपद की दो नगरपालिका सीटो सिद्धार्थनगर एवं बांसी और चारो नगर पंचायतों डुमरियागंज, बढ़नी बाज़ार, उसका बाजार व शोहरतगढ़, बस्ती जनपद की एकमात्र नगरपालिका सीट एवं चार नगर पंचायतों बभनान, बनकटी, रुधौली और हर्रैया,  तथा सन्तकबीरनगर की नगरपालिका सीट खलीलाबाद  एवं नगर पंचायतों मेंहदावल, मगहर, तथा हरिहरपुर से आम आदमी पार्टी ने पूरी दमदारी से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उम्मीदवारो के चयन की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है।

क़ाज़ी इमरान ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने समाज की बेहतरी के लिए ईमानदारी, निष्ठा एवं लगन से संघर्षरत रहने वाले लोगो से आह्वान किया है कि वह अपने अपने जनपद को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ आएं।

आप नेता क़ाज़ी इमरान के मुताबिक जनता जनार्दन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में से जो भी नगर निकाय चुनाव में पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखता है वह आवेदन कर सकता है। आम आदमी पार्टी प्रत्येक उम्मीदवार की दावेदारी पर गंभीरता से विचार करेगी।

 

इमरान ने बताया कि मण्डल के विभिन्न नगर निकायों एवं वार्डों से बड़ी संख्या में आवेदन आ भी चुके हैं उनकी चुनाव समिति द्वारा जांच-पड़ताल जारी है।

क़ाज़ी इमरान ने कहा कि जल्द ही  प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी।

 

 

Leave a Reply