जिले में तेज आंधी से अनेक पेड़ गिरे, कई रास्ते बाधित

May 17, 2017 4:23 PM0 commentsViews: 455
Share news

दानिश फ़राज़

 

 

शोहरतगढ़ में चेतिया रोड पर गिरा पेड़

शोहरतगढ़ में चेतिया रोड पर गिरा पेड़

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर।  जिले के विभिन्न इलाकों में तेज आंधी के साथ सुबह हुई बरसात ने शोहरतगढ़ क्षेत्र का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। उपनगर के कई मुहल्ले जहां कीचड़ से सन गये। वहीं पेड़ गिरने से आवागमन बाधित है। प्रशासन इस दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रहा है।

आंधी के कारण शोहरतगढ़ चेतिया मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर सेमर का पुराना पेड़ गिर गया जिससे आवागमन बाधित हो गया । सुबह 10 बजे से बाधित मार्ग को खोलने को कोई कवायद नज़र नहीं आ रही है । कोटिया दीगर के प्रधान प्रतिनिधि विनय प्रताप सिंह कहते हैं कि मार्ग बाधित होने से बहुत परेशानी हो रही है । खासकर बीमारों को डॉक्टर तक पहुचाना मुश्किल हो रहा है लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

दूसरी तरफ मुख्यालय पर उत्तमा गैस ऐजेंसी के पास गोरखपुर रोड पर पेड़ गिरने के कारण सिद्धार्थनगर गोरखपुर मार्ग बंद हो गया, लेकिन प्रशासन की चुस्ती से पेड़ शीघ्र काट दिया गयाऔर आवागमन बहाल हो गया। इसी तरह बांसी में भी पेड़ गिरने से आवागमन कई जगह बाधित रहा।

Leave a Reply