आयुष्मान भारत योजना से जिले के चार और अस्पताल जोड़े गये

September 24, 2019 1:50 PM0 commentsViews: 866
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर।आयुष्मान भारत पखवाड़ा अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनपद अथवा ब्लॉक व ग्रामीण स्तर पर अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार निर्यात किया जा रहा है। जिले में नए 4 राजकीय चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्रमशः उसका बाज़ार, जोगिया , लोटन, व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ख़ूनियँव सूचीबद्ध किए गए हैं । 19 सितंबर से उक्त सूचीबद्ध चिकित्सालयों में भी लाभार्थियों को लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जनपद के कुल 1,48,367 परिवार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जोड़े जा चुके हैं जिनमें 1,29721 प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी परिवार व 18,646 मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थी परिवार हैं। आयुष्मान भारत योजना के समस्त लाभार्थी परिवार अपने क्षेत्र के जन सेवा केन्द्र अथवा सूचीबद्ध चिकित्सालय पर जाकर परिवार के समस्त पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनवा लें से आवश्यकता पढ़ने पर सूचीबद्ध चिकित्सालय में तुरंत उपचार मिल सके।

आयुष्मान भारत योजना से संबंधित किसी भी प्रकार के अन्य जानकारी व सुझाव के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अथवा नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 14555/1800111565 कर सकते हैं। इस योजना में कुल 1418 मेडिकल व सर्जिकल बीमारियों के पैकेज कवर्ड हैं, जिनमें 39 पैकेज सिर्फ़ सरकारी चिकित्सालयों के लिए रिज़र्व है।

 

 

Leave a Reply