अब्दुल कलाम सिद्दीकी बनाए गये समजावादी पार्टी के प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी, लोगों ने दी बधाई

August 20, 2023 8:00 PM0 commentsViews: 532
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। जिले के दिग्गज सपाई नेता स्व. मुहम्मद सईद भ्रमर के जमाने से सपा के लिए रात दिन काम करने वाले कलाम भाई के नाम से मशहूर वरिष्ठ एवं दिग्गज सपा नेता अब्दुल कलाम सिद्दीकी को सिद्धार्थनगर समाजवादी पार्टी का प्रवक्ता न्युक्त किया गया है। इसके आलावा श्री सिद्दीकी संगठन में जिला सचिव भी है। 

सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने 20 अगस्त को मनोनयन पत्र जारी करते हुए कहा है कि अब्दुल कलाम सिद्दीकी को इस आशय के साथ पार्टी प्रवक्ता न्युक्त किया जाता है कि आप अपने कर्तब्यों का निर्वहन करते हुए पूर्ण सहयोग देकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

अब्दुल कलाम सिद्दीकी को समाजवादी पार्टी का जिला प्रवक्ता बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्व स्पीकर व विधायक माता प्रसाद पांडे, श्रीमती सैयदा खातून विधायक, पूर्व सांसद आलोक तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, विभा शुक्ला, पूर्व विधायक विजय पासवान, मोनू दुबे, वरिष्ठ सपा नेता उग्रसेन प्रताप सिंह, श्रीश प्रताप यादव, बेचई यादव, अनूप कुमार यादव, घिसियावन यादव, नागेंद्र नाथ चतुर्वेदी, श्रीमती इंदिरासना त्रिपाठी, सरफराज भ्रमर, चिंकू यादव, जमील सिद्दीकी, प्रसन्नता व्यक्त किया है।

इनके आलावा चमन आरा रायनी, कमाल खान, कमरुज्जमा खान, अफसर रिजवी, मोहम्मद इदरीश पटवारी, जुबेदा चौधरी, जावेद आलम उर्फ चुन्ने प्रधान, हरिनारायण यादव, फिरोज आलम, जोखन चौधरी, चंद्रमणि यादव, चंद्रजीत जयसवाल, सुरेश यादव, वीरेंद्र तिवारी, रामू यादव, बदरे आलम, खालकुल्ला खान, परवेज अहमद, रियाज अहमद, एडवोकेट अनिरुद्ध यादव, एडवोकेट जेपी यादव, रामसेवक लोधी, विजय चौधरी आदि सपा नेताओं ने बधाई दी है।

Leave a Reply