बाइक दुर्टटना में दो युवाओं की दर्दनाक मौत, खुद गिरे या किसी वाहन ने टक्कर मारी?

June 16, 2019 2:39 pm1 commentViews: 2633
Share news

— दोनों घर से 4 मीटर दूर ही रह गये थे, जब हुआ यह दर्दनाक मगर भयानक  हादसा।

 नजीर मलिक

मरणासन्न अबिनाश व सोनू को उठाते हुए राहगीर

सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय के बीचो बीच जमुआर नदी के पुल पर हुई बाइक दुर्घटना में दो नौजवानों की मौत हो गई। शनिवार शाम को हुए हादसे में मृतकों के नाम अविनाश श्रीवास्तव (३० वर्ष), पु़त्र मनहर श्रीवास्तव और व अम्बरीश उर्फ सोनू अग्रहरि (२६ वर्ष) पुत्र सीताराम अग्रहरि है। दोनों शहर के सरयू नगर वार्ड के निवासी हैं। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ, जब वह दोनों अपने घर से मात्र 4 सौ मीटर दूर रह गये थे।  इस हादसे से शहर के पुराना नौगढ़ इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक अविनाश श्रीवास्तव की एक तस्वीर

घटना के बारे में बताया जाता है कि अविनाश श्रीवास्तव कल शाम तकरीबन साढ़े छः बजे अपनी बाइक से बांसी से लौट रहा था। वह शहर के मध्य स्थित जमुआर नदी पर बने पुल से करीब डेढ़ सौ मीटर पहले पहुंचा ही था कि सड़क पर खड़े उसके ही मुहल्ले के सोनू अग्रहरि ने हाथ् देकर उसे रोका और घर चलने को कहा।

चश्मदीदों के मुताबिक अविनाश ने सोनू को भी बाइक पर बिठाया और रवाना हो गया। लेकिन कुदरत का खेले देखिएn अविनाश की बाइक अभी डेढ़ सौ मीटर चल कर जमुआर पुल पर पहुंची ही थ्री के एक धमाके के साथ दोनों बाइक समेत नीचे आ गये। इस हादसे में सोनू की मौके पर मौत हो गई, जबकि अविनाश की मौत जिला अस्पताल ले जाते वक्त हुई।

हादसे को लेकर अलग-अलग नजरिया

हादसा कैसे हुआ, इस पर अलग अलग मत हैं। कुट लोगों का कहना है कि दोनों पुल की रेलिंग से टकराये और नीचे आ गये। लेकिन पुल की रेलिंग कहीं क्षतिग्रस्त नहीं है। मुमकिन है कि दोनों रेलिंग से टकराने के बाद उछल कर गिरे हों। कुछ लोगों का कहना है कि किसी बड़े वाहन ने पीछे से टक्कर मारी है, यह हादसा उसी का नतीजा है, लेकिन इसका कोई चश्मदीद नहीं मिला।

दोनों घरों में है दर्दनाक मंजर

गौरतलब है कि मृतक अविनाश की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसके पास आठ माह का बेटा है। उसकी पत्नी रो रोकर पागल हो रही है। मां बाप भी काफी ससदमें में हैं। जबकि सोनू के पिता काफी बीमार हैं। वह अपने घर का एक मात्र कमाने वाला था। इस घटना से इसके माता पिता पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस हादसे से पूरे नौगढ़ उपनगर में गम का माहौल है। इन दोनों परिवारों का मंजर बहुत ही दर्दनाक है।

 

Leave a Reply