तीन साल के मासूम को मिनी ट्रक ने रौंदा, चालक अरेस्ट

January 30, 2018 10:54 AM0 commentsViews: 392
Share news

ओजैर खान

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के परसा दीवान के एक तीन वर्षीय बालक की तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन से कुचलने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने वाहन, चालक और शव को कब्जे में ले लिया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार परसा दीवान के रहने वाले विजय का तीन वर्षीय पुत्र प्रिन्स को घर के ही सामने तेज गति से सरकारी कोटे के गल्ले से भरी पिकअप वाहन ने कुचल दिया। घटना स्थल पर ही बालक की मौत हो गया।ग्रामीणों ने वाहन मालिक,चालक व वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में प्रभारी थाना निरीक्षक अखिलानन्द उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने वाहन और चालक को कब्जे में ले लिया है।लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

 

Leave a Reply