एकाउंटेंट की मनमानी से 6 महीने से मानदेय नही पाये दर्जनों शिक्षामित्र

February 3, 2018 12:21 PM0 commentsViews: 275
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ में तैनात एकाउंटेंट जानबूझ कर दर्जनों    शिक्षामित्रो का बैंक खाता नम्बर ही गलत भेजे जाने से मानदेय नही मिल पा रहा है एकाउंटेंट अरविन्द की कार्य शैली से सभी अध्यापक ,शिक्षामित्र सब परेशान है ये गलतियां इसीलिये करता है कि लोग परेशान होंगे तो आएंगे और पैसा देगे ,क्यों कि बिना पैसे के ये कोई काम नही करना चाहते है 

शोहरतगढ़ बीआरसी पर तैनात एकाउंटेंट अरविन्द से शिक्षामित्र परेशान है शिक्षा मित्रों का 6 महीने से मानदेय नही मिला था अब जब मानदेय मिलने को हुआ तो एकाउंटेंट ने जानबूझ कर दर्जनों शिक्षामित्रो का बैंक खाता नम्बर ही गलत भेजा गया जिससे उनका मानदेय बैंक वाले वापस बिभाग को भेज दिए खाता नम्बर गलत भेजने के पीछे कारण भी है कि जब शिक्षामित्र मानदेय नही पाएंगे तो दौड़ेंगे पैसा देगे इसी वजह से ही गलत खाता नम्बर भेजा गया

वैसे भी एकाउंटेंट अरविन्द की मनमानी से पूरा कार्यालय, अध्यापक सब परेशान रहते है आये दिन विबाद कहा सुनी आम बात हो गयी है| शिक्षामित्रो का कहना है कि अरविन्द वेतन बिल तक कई कई दिन तक रखे रहते है जब विशेष दबाव बनाया जाता है तभी भेजते है गलतियां कहा से हो जाती है जब सभी को उसी खाता नंबर पर ही कई वर्षों से वेतन, मानदेय मिल रहा था किसी का खाता नंबर भी नही बदला है ये एकाउंटेंट पूरी तरह मनमानी करते है किसी भी काम के लिये पैसे की डिमांड करते है शिक्षामित्रो ने एकाउंटेंट के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है

 

Leave a Reply