आदर्श पीजी कालेज में पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ने वितरित किया स्मार्टफोन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। मिठवल ब्लॉक क्षेत्र के कोटिया गड़ोरी में स्थित डा. मिथिलेश मणि त्रिपाठी आदर्श पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने 278 छात्र, छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। स्मार्टफोन पाकर सभी छात्र, छात्राएं काफी खुश व उत्साहित दिखे।
पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि छात्र व छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्मार्टफोन स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित किया जा रहा है। इसके द्वारा युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में दक्ष बनाने और बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। इसके सहायता से छात्रों में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपनी समृद्धि और प्रगति में भाग ले सकेंगे।
विद्यालय के प्रबंधक डा. मिथलेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि स्मार्ट फोन्स से सभी छात्रों को कहीं भी रहकर शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा हैं और जिससे वो पहले से बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। इसमें स्नातक, परास्नातक, तकनीकी क्षेत्र के संबंधित कोर्स, डिप्लोमा और पॉलिटेक्निक का आदि कोर्स का अध्ययन सामग्री मौजूद हैं, जिससे वह अध्ययन कर सकते हैं। इस दौरान नीरज मणि त्रिपाठी, श्रीराम चौधरी, गिरीश भट्ट, गोपाल त्रिपाठी, श्याम पाठक, विष्णु गिरी, जयराम शर्मा, पंकज त्रिपाठी, सोनू त्रिपाठी, सुधाकर मणि त्रिपाठी, हरिहर यादव आदि उपस्थित रहें।