डुमरियागंज की जर्जर सड़कें न बनीं तो जल्द ही विशाल आंदोलन होगा- अफरोज मलिक

November 15, 2019 11:47 AM0 commentsViews: 640
Share news

 

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। सामाजिक संस्था जय हो फाउनडेशन के अध्यक्ष अफराज मलिक के नेतृत्व में दर्जर्नों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन देकर डुमरियागंज क्षेत्र की टूटी फूटी सड़कों पर को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने इस पर कार्रवाई न देने की दशा में भविष्य में एक बड़ा जनांदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

उप जिलाधिकारी डुमरियागंज के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में शाहपुर से सिंगारजोत जाने वाली सड़क की हालत अत्यंत खराब है। डुमरियागंज से चन्द्रदीप घट मार्ग की हलत भी ऐसी ही है। दोनों सड़कों पर मुश्किल हो रहा है। इसके अतिरिक्त डुमरियागंज को वाया बांसी होकर मुख्यालय जोड़ने वाली सड़क भी खस्ता हाल है। ज्ञापन में बताया गया है कि इन सड़कों पर आये दिन हादसे होते रहते हैं। लेकिन प्रयासन इसके निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

संस्था के वर्करों ने राज्यपाल से कहा है कि वह इन सड़कों के मरम्मत के लिए आवयश्क कार्रवाई करें। इसमें देर होने की दशा में क्षेत्र की आक्रोशित जनता कभी भी आंदोलन कर सकती है। ज्ञात रहे कि इन सड़कों की मरम्मत की दिशा में स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं। ज्ञापन देने वालों में अफराज मलिक के अलावा अबू बक्र मलिक, परवेज मलिक, दुर्गेश कुमार, एहसान एडवोकेट, अहमद वहीद, आसिफ खान, विक्कू पांडेश व शाकिर मलिक आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply