रोड शो में गरजे आफताब आलम, कहा- 12 मई तक डटे रहें, 23 मई को भाजपा गई

May 6, 2019 5:26 PM0 commentsViews: 759
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज संसदीय सीट के बसपा प्रत्याशी आफताब आलम के रोड शो ने सोमवार को कपिलवस्तु विधानसभा (सदर) क्षेत्र में जम कर हलचल मचाया।  इस अवसार पर सपा नेता भी उनके साथ कंधे से कंधे मिलाये साथ रहे।  रोड शो के दौरान प्रत्याशी आफताब आलम के साथ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सत्ता पक्ष के खिलाफ जम कर हुंकार लगाई और कहा इस सरकार से उत्पीड़त जनता इसी प्रकार 12 मई तक डटी रहे। 23 मई को चुनाव परिणाम में भाजपा जा रही है

गुरुवार को  गठबंधन प्रत्याशी आफताब आलम का रोड शो गुरुवार पूर्वान्ह जिला कार्यालय हुसैनगंज से प्रारम्भ होकर, पकड़ी चैराहा, मधवापुर, मदनपुर चौराहा, भिटिया, उस्का बाजार, परसा गौशाला, फुलवरिया, सेमरहवां, नगवा करछुलिया, बसावनपुर से होते हुए, सोहांस बाजार पहुंचा वहां से, दहला, सेमरहवा, नेतवर (बनियाडीह) होते, लोटन बाजार, पननी, सिकरी, मोहना बाजार, सुकरौली, सेखुइयांॅ चैराहा, खजुरिया, महदेवा बाजार पहुंचा। वहां से मुख्यालय की ओर आते हुए, बर्रोहिया, गनेरा, सोहांस, जगदीशपुर, होते हुए बुद्ध नगर से शहर के, गांधी आश्रम (चौराहे पर सायंकाल समाप्त हुआ।

रोड शो के दौरान जगह- जगह पर रुक कर किये गये जनसंवाद के दौरान गठबंधन प्रत्याशी आफताब आलम ने भाजपा सरकार और क्षेत्रीय सांसद पर जम कर हमला किया। उन्होंंने कहा कि जिले में योगी जी सरीके नेता के कार्यक्रम में एक हजार की भीड़ भी न जुट पाना स्पष्ट करता है कि जनता सत्ताधारी दल से कितनी दुखी है। इसलिए जनता ने झूठी सरकार और झूठे सांसद से किनारा कस लिया है।

आफताब आलम ने कहा कि पूरे देश की जनता मोदी सरकार से दुखी है। यूपी की जनता मोदी जी और योगी जी से दुखी है, मगर डुमरियागंज की जनता मोदी जी, योगी जी के साथ अपने सांसद पाल जी से दुखी है। इसीलिए डुमरियागंज में जनता ‘23 मई, भाजपा गई’ के नारे लगा रही है। उन्होंने कहा कि आप सब एक बार मुझ पर भाई बेअे की तरह भरोसा करें। अगर मैने आपके साथ पाल जी की तरह वादा खिलाफी की तो आपको मेरा गरेबान पकड़ कर सवाल करने का अधिकार रहेगा।

इस मौके पर सपा नेता और पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहा कि समाजवादी और बसपा के लोग सदा आम आदमी की भावनाओं के अनुरूप काम करते हैं। हमारी सरकार ने जिले में सात नदियों पर पुल दिये ताकि गरीब जनता को आवागमन में आसानी हो। विधवा, वृद्धावथा पेंशन, स्कूली बच्चों को वजीफा, जिला अपताल, कलक्ट्रेट, विकास भवन, शिक्षा मित्रों को अध्यापक बनाने का काम, किसान की कर्ज माफी, लैपटाप और साइकिल वितरण  आदि कार्य हमारी ही सरकारों में किए गये। इसलिए हम पर भरोसा करिए और आफताब भाई को जिता रोड शो में गरजे आफताब आलम, कहा- 12 मई तक डटे रहें, 23 मई को भाजपा  गई।

कार्यक्रम में विजय पसवान, चंद्रमणि यादव, दिनेशचन्द्र गौतम, पट्टूराम आजाद, शमीम अहमद, सरफराज भ्रमण, इन्द्रासना त्रिपाठी, कलाम अहमद, मनोज मिश्रा, खुर्शीद अली, जोखन चैधरी, रामशंकर मौर्य, घनशयाम गौतम, राकेश प्रजापति, अम्रेश पाल यादव, राजाराम लोधी, जावेद सिद्दीकी, शकील अन्सारी, नन्हे पाण्डेय, प्रेम मिलन शुक्ला, हनुमान गुप्ता, राम शंकर मौर्या, जोखन चैधरी, विश्राम चैधरी, अकरम, वजहूल कमर, कलाम सिद्दीकी, रामेश्वर सहानी, राधेश्याम पाल, नन्हे पांडेय, घनश्याम जायसवाल, राम चन्दर यादव, रवि प्रकाश, धर्मपाल चैरसिया, रत्न सागर,  आदि नेताओं ने शिरकत की।

Leave a Reply