नवरात्र फलाहार के साथ शुरू हुआ विनय शंकर तिवारी का चुनावी शंखनाद

October 12, 2021 2:42 PM0 commentsViews: 229
Share news

अजीत सिंह

गोरखपुर।  अब जब यूपी चुनाव की रणभेरी बजने में कुछ ही समय रह गए हो तो यूपी चुनाव में चिल्लूपार सीट की बात न हो तो बेमानी होगी क्योंकि वह सीट जिस पर यूपी की सत्ता बदलने वाले और यूपी के दिग्गज ब्राह्मण नेता पण्डित हरिशंकर तिवारी बरसो से काबिज थे उसी सीट पर मोदी और बीजेपी के अश्वमेघ रथ को किसी ने रोका था तो वह उन्ही के साहबजादे कद्दावर ब्राह्मण नेता विनय शंकर तिवारी थे

आज चिल्लूपार के नेशनल इंटर कालेज के प्रांगड़ में विनय शंकर ने करीब दस हजार की भीड़ जुटाकर और फलाहार का कार्यक्रम करके एक तरह से चुनावी शंखनाद कर दिया ,बता दे कि इसमें विधायक के परंपरागत समर्थक तो थे ही कुछ ऐसे भी लोग जुटे थे जो अप्रत्याशित थे, इस कार्यक्रम में सदस्य जिला पंचायत ,बीडीसी , प्रधान तो थे ही साथ मे क्षेत्र के तमाम डाक्टर ,वकील और अन्य व्यापारी समाज के हजारो लोग जुटे थे, पत्रकारों से बात चीत में विनय शंकर ने इसे गैर राजनीतिक कार्यक्रम कहा और कहा कि उनका परिवार चाहे रमजान के पवित्र महीने में इफ्तार करवाना हो या नवरात्र के माह में फलाहार जैसे आयोजन करना रहा हो यह हर साल होता रहा है और चिल्लूपार में अमन चैन रहे सामाजिक सद्भाव रहे इसके लिए हमेशा प्रयाश कर्ता है

कार्यकम में आये पूर्व चेयरमैन सूरज जयसवाल और मुस्लिम समाज के शाहिर अहमद , पप्पू अंसारी, चुन्नू अंसारी ने माँ दुर्गा की प्रतिमा भेंट की कार्यक्रम में भुनेश्वर चौबे ,मनीष पांडे ,गौरव दुबे,विजय चन्द ,कमलेश सिंह, मकरध्वज निषाद , धर्मरज निषाद, विराट यादव, ब्लाक प्रमुख आशीष राय ,हरिकेश राय, युवराज शाही, रविन्दनाथ यादव, मनोज चन्द, सोनल शाही, सत्यप्रकास यादव,अमीर यादव,ऋधभ सिंह, प्रधान मन्तु सिंह, प्रदीप सिंह,मुंन्नु शाही, पिंटू राय, पंकज पांडेय ,दीपक शुक्ल , संजीव तिवारी, पंकज उमर, फैजान अली, तारिक, खालिद रब्बानी सहित हजारो की संख्या में लोग रहे।

 

 

Leave a Reply