अगस्त क्रान्ति जन पंचायत को लेकर सपा सेक्टर प्रभारियों की जिम्मेदारी तय
सरताज आलम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय सपा कार्यालय शोहरतगढ़़ पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 9 अगस्त क्रान्ति दिवस के अवसर पर सेक्टर स्तर पर होने वाले जन पंचायत की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष हरिनरायन यादव की अगुवाई मे सेक्टर प्रभारियों को दी गयी।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा की सेक्टर स्तर पर जन पंचायत आयोजित कर समाजवादी सरकार मे किये गये कार्यो को जनता तक बतायें, जिससे भाजपा सरकार को हटाया जायें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महासचिव कमरुज्जमा खान, वीरेन्द्र तिवारी, रामू यादव, सभासद बढ़नी श्यामदेव यादव, विष्णु उमर, वकार खान, गुड्डू सिंह, मुक्तेश्वर यादव, डब्लू सिंह, उमाशंकर मिश्र, अशफाक पटेल समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।