अज्ञात वाहन से तीन बाइक सवारों की कुचल कर दर्दनाक मौत

January 3, 2019 12:47 PM0 commentsViews: 1170
Share news

नजीर मलिक

नेट फोटो

सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाना क्षेत्र के गौरा परैया गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना पर चिल्हिया थाना व डायल 100 की टीम पहुँची और शव को कब्जे में लिया है। घटना बीती बुधवार रात करीब पौने नौ बजे की है।

जानकारी के अनुसार बर्डपुर-चिल्हिया मार्ग पर गौरा परैया गांव के पास बुधवार की देर रात एक ही बाइक पर 19 वर्षीय  राम औतार पुत्र संतराम 20 वर्षीय सुरेंद्र  पुत्र जवाहर तथा 21 वर्षीय श्याम पाल पुत्र इंदरपाल निवासी ग्राम सभा अलिदापुर टोला नेतपुर अपने गांव जा रहे थे। इस बीच कोई वाहन, बाइक में ठोकर मारकर फरार हो गया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना की सुचना किसी ने 100 नम्बर पर दी। चिल्हिया थाने के एसओ  एसओ अवधेश राज सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस जांच शुरू कर दी है। तीन मौतों की खबर जब नेतनुर गांव पहूंची तो वहां कोहराम मच गया। समाचार लिखे जाने तक गाव में कारुणिक रुदन मचा था। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

 

 

 

Leave a Reply