अजितेश सिंह राजपूत करणी सेना के मंडल महासचिव बने

July 26, 2020 12:53 PM0 commentsViews: 149
Share news

आरिफ मकसूद


बांसी, सिद्धार्थनगर। रविवार को राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह तथा बस्ती मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह मोनू के  द्वारा नियुक्ति पत्र जारी कर अजितेश सिंह को राजपूत करणी सेना का बस्ती मण्डल का महासचिव नियुक्त किया गया ।

इसकी जानकारी देते हुए अजितेश सिंह ने बताया कि राजपूत करणी सेना का उद्देश्य क्षत्रीय एकता कायम करके रखना, देश के गौरवशाली क्षत्रीय इतिहास की रक्षा करना, समाज में गरीब बेसहारा महिलाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना तथा समाज में गरीबों असहायों के हितों के लिए लड़ना व उनकी आवाज बनना है ।

उन्होंने कहा कि श्री राजपूत करणी सेना समाज में सभी समुदाय के गरीब असहाय बेसहारा लोगों की रक्षा व उनकी हर संभव सहायता करने के सदैव तत्पर रहेगी । असके अलावा वह अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए भी लड़ेगी।

Leave a Reply