आकाशीय बिजली गिरने से 10 वर्षीय बालक की मौत, एक बालक घायल

June 6, 2024 8:23 AM0 commentsViews: 817
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। आज सुबह तड़के 6 बजे आई आंधी तूफान बारिस के दौरान आई आकाशिय बिजली गिरने से जिले के लोटन विकास खंड के ग्राम सभा रसियावल कला टोला चिऊरहिया के एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई है और एक 11 वर्षीय बालक जलकर घायल हो गया है। इस आकाशिय घटना से आसपास के गाँवो मातम छाया हुआ है।

पता चला है कि आज सुबह 6 बजे आई आंधी और बारिश के दौरान गांव के कुछ बच्चे बाग में आम इकट्ठा करने गए थे। इसी बीच पास में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 10 वर्षीय गोपाल की मौके पर हो गई और किसन पुत्र घनश्याम उम्र 11 वर्ष जल गया है। इस घटना से आसपास के गांवों मे मातम छाया हुआ है। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply