आकाशीय बिजली से चार मौतें: पहनना था निकाह का सेहरा, कुदरत ने पहना दिया कफन
रविवार को थी मृतक की शादी, तैयारी में कर रहा था भाग-दौड़
दूसरा कलकत्ता निवासी फेरी का धंधा करने वाला सहजमल
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। शुक्रवार की ही तरह शनिवार भी जिले के लिए एक और काला दिन साबित हुआ। शुक्रवार को जहां हादसे में एकही परिवार की चार जाने गईं, वहीं शनिवार को भी आकाशीय बिजली के हादसे में चार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इसमें सबसे दर्दनाक मौत 24 साल के इरशाद की थी, जिसके माथे पर आज यानी रविवार को निकाह का सेहरा सजना था, मगर कुदरत के भयानक खेल ने उसे मौत का कफन पहना दिया।
बांसी क्षेत्र के उड़वलिया निवासी इरशाद की रविवार को शादी थी, इसी की तैयारी में वह अपने दोस्त महबूब आलाम (26 साल) के साथ भागदौड़ में लगा था। शनिवार को वह किसी काम से बाजार जा रहा था, रास्ते में तेज बारिश की बजह से वह दोस्त महबूब के साथ बाजारडीह के एक मकान के बरामदे में खड़ा हो गया। थोड़ी ही देर में बादलों की भयनक गरज के साथ बिजली चमकी और इरशाद के करीब आ गिरी जिससे वह झुलस कर वहीं गिर पडा। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इरशाद का दोस्त महबूब घायल होकर मेडिकल कालेज में भर्ती है। इरशाद की आज सांय शादी होने वाली थी। दोपहर में वह फूलों का सेहरा बांध कर निकाह करने वाला था, मगर बेरहम कुदरत ने इस दिन, घड़ी व समय को उसके जनाजे का दिन मुकर्रर कर दिया। इस वक्त इरशाद की शादी की हलचलों से गुलजार घर श्मशान में तब्दील है। केवल उसके मां बाप की चीखें ही उस मरघटिया के सन्नाटे में दूर तक गूंजती है।
जिस वक्त बाजारडीह में यह दर्दनाक हादसा हुआ, उसी समय बाजारडीह के पास के गांव समोगरा के बाग में भी आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें बाजारडीह निवासी 35 वर्षीय सतीश यादव व सरैनिया निवासी रिजवान नामक दो दोस्त मौके पर ही झुलस कर मर गये। एक साथ दो लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। युवकों की मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची दोनों के परिजनों में मातम छा गया और वह रोने चीखने लगे। अभी तीन मौतो की खबर से बाजारडीह इलाके के लोग उबर भी न पाये थे कि पास के ग्राम समोगरा में सहजमल नामक एक 40 वषीय व्यक्ति पर रास्ते में बिजली गिरने से मौत की खबर आ गई। सहजमल कलकता का रहने वाला था और यहां फेरी का धंधा करता था। उसके घर खबर भेजी गई है।
कल साढ़े तीन बजे के आस पास आकाशीय बिजली के तीन हादसों में चार लोगों की मौत से बांसी तहसील के बाजारडीह क्षे़त्र में माहौल गमगीन है। लोग इसे क्षेत्र के लिए ब्लैक सटर-डे के रूप में मान रहे हैं।