Big news- उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने जा रही, – अखिलेश यादव

February 26, 2022 4:20 PM0 commentsViews: 1238
Share news

सरकार बनते ही सांड़ों के हमले में मरने वाले किसानों को मिलेगी पांच पांच लाख की मदद, छुट्टा पशुओं की होगी पोख्ता व्यवस्था।

20 लाख नौकरियों पर भर्ती होगी, पुरानी पेंशन बहाल होगी,महिला पेंशन में वृद्धि तथा महिला सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

नजीर मलिक/ आरिफ मकसूद


इटवा, सिद्धार्थनगर। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 300 यूनिट बिजली, घरेलू व किसानों की सिंचाई के लिए निःशुल्क बिजली देने का एलान करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाने जा रही है। उनकी सरकार बनी तो बेरोजगारी मिटेगी महिलाओं को पेंशन मिलेगी छात्रों को शिक्षा की बेहतर व्यवस्था दी जाएगी। १० मार्च के बाद वे पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर देंगे। इसके लिए उन्होंने वित्त एक्सपर्टों से बात कर योजना लागू करने की रूपरेखा बना ली है।

सपा अध्यक्ष आज इटवा स्थित माता प्रसाद कालेज में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। वे इटवा से सपा प्रत्याशी माता प्रसाद पांडेय के समर्थन में जनसभा करने आए थे। उनके साथ मंच पर माता प्रसाद पांडेय सहित डुमरियागंज की प्रत्याशी सैयदा खातून, शोहरतगढ़ प्रत्याशी प्रेमचंद कश्यप, बांसी के मोनू दुबे और कपिलवस्तु विधानसभा के प्रत्याशी विजय पासवान भी थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनी तो पूरे प्रदेश में छुट्टा पशुओं के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी और किसानों की फसलों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।

जबरदस्त भीड़ से भरे मैदान में आज अखिलेश यादव आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। उन्होंने कहा कि हमने चार चरणों के मतदान में दोहरा शतक लगा लिया है। बाकी तीन चरणों में मिलने वाली सीटें सपा को बोनस मिलेंगी और दस मार्च को रिज्लट बता देंगे कि उत्तर प्रदेश में सपा विशाल बहुमत से सरकार बनाने की स्थिति में होगी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें तो यह भी सूचना मिली है कि बाबा जी ने 11 तारीख में गोरखपुर जाने का प्लेन का टिकट भी कटा लिया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि किसानों की आय दुगुनी होगी । सरकार बनने के बाद आय दुगुनी करने के बजाय किसानों का बर्बाद करने का काम इस सरकार ने किया। बाबा मुख्यमंत्री जी गर्मी निकालने के बात करते हैं 4 चरण के मतदान के बाद इनकी खुद की गर्मी निकलनी शुरू हो गई है। हम तो नौकरी के लिए वैकेंसी निकालने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह झूठों की सरकार है। इनके नेता झूठे हैं। मुख्यमंत्री महा झूठे है और प्रधानमंत्री जी सबसे बड़े झूठे हैं।

अपनी बात युवाओं पर फोकस करते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों के बीस लाख पद रिक्त हैं। सपा की सरकार बनने के बाद पहले उन पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा नौकरी व रोजगार के साधन पैदा किये जाएगों। उन्होंने महिलाओं की पेशन बढ़ाने, साल में तीन सिलेंडर मुफ़्त देने की भी बात कही तथा कहा कि महिला सुरक्षा के लिए विशेष बन्दोबस्त किए जाएंगे। लड़कियों के इंटर पास करने पर विशेष धन उनके खाते में देने तथा पूर्व की सभी बालिका योजना को बनाए रखने की भी घोषणा किया। अखिलेश यादव ने सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन फिर से लागू करने की बात कही और बताया कि इसके लिए वित्तीय एकपर्टस से राय कर उसें लागू करने की रूप रेखा बना ली गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान छुट्टा पशुओं से त्रस्त है। किसान रात भर जान जोखिम में डाल कर खेतों की रखवाली कर रहे हैं। इस क्रम में अनेक किसान सांड़ों के हमले में जान गवां चुके हें। उन्होंने व्यंग्य में ‘बाबा के सांड़’ बताते हुए क कि सपा सरकार में इन सांड़ों से निजात दिलाई जाएगी तथा उनके हमले में मरने वाले किसानों के परिवार को 5 लाख की मदद भी दी जाएगी। उन्होंने किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को 25-25 लाख मुआवजा देने तथा फसलों को एमएसपी की दर से खरीदने का भरोसा दिया।

सभा में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में उनके कराये गये कामों का फीता काटने तथा उनके द्धारा पुलिस मदद के लिए बनाए डायल हन्ड्रेड का नम्बर बदल कर 112 करने जैसे काम के अलावा और कुछ नहीं किया। हां नौकरी मांगने वाले युवकों पर लाठिया चलाने का काम भी इस सरकार ने बखूबी किया। अंत में उन्होंने जिले के सभी सपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में सपा सरकार बनने जा रही है। आप सबकों भी वोट देते वक्त इसका ध्यान रहना चाहिए।

अखिलेश यादव के कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, सन्नी यादव एमएलसी , महामंत्री कमरुज्जमा खां, सय्यादा खातून , मोनू यादव, बेचई यादव, झिनकू चौधरी, पूर्व प्रमुख कमाल अहमद खान, तौलेश्वर निषाद, डुमरियागंज प्रत्याशी सैयदा खातून,अफसर रिज्वी, घिसियावन यादव, रामफेर यादव, फुजैल अहमद, इकबाल मलिक, इसरार अहमद , रवि जायसवाल, कालीचरन यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।`

Leave a Reply