पूर्व केन्द्रीय मंत्री अखिलेश दास का निधन, सिद्धार्थनगर से पास किया था हाई स्कूल

April 12, 2017 3:55 PM0 commentsViews: 1192
Share news

एस.दीक्षित

akhilesh

 लखनऊ।पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय बैडमिंटन संघ के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश दास का लखनऊ में निधन हो गया। अखिलेश दास को दिल का दौरा पड़ा था. वह केजीएमयू के कार्डियोलाजी विभाग में भर्ती थे। उनकी मौत सुबह हुई। वह यूपी के मुख्यमंत्री रहे बनारसी दास के बेटे थे। वह लखनऊ का विशाल शैक्षिक संस्थान बाबू बनारसी दास के संस्थापक थे।

56 साल के अखिलेश दास उत्तर प्रदेश विधानससभा चुनाव से ठीक पहले अखिलेश दास कांग्रेस में शामिल हुए थे। इससे पहले वह लंबे समय तक बसपा से जुड़े रहे। लखनऊ की बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय (बीबीडी) के चेयरमैन अखिलेश दास यूपीए सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री थे। वे लखनऊ के मेयर भी रहे थे।

सिद्धार्थनगर से दी थी बोर्ड परीक्षा

अखिलेश दास ने १९७९ में यूपी बोर्ड की परीक्षा सिद्धार्थनगर मुख्यालय के एक इंटर कालेज से दी थी। यह बात पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था कि सीएम के बेटे की परीक्षा देने की बात सार्वजनिक न हो पाये, लेकिन आखिर बात खुल ही गई। उस समय यह घटना यहां के अखबारों की सुर्खियां बनी थीं। इसीलिए वह सिद्धार्थनगर के लोगों से अक्सर आत्मीयता के साथ मिलते थे।

 

Leave a Reply